कादरचौक। कादरचौक में खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है आए दिन खनन माफिया अपने काम को अंजाम देते नजर आ रहे है आज सुबह ही पांच ट्रक और कुछ ट्रैक्टर को पुलिस ने पकड़ कर सीज किया है आपको बता दे कि कादरचौक के समीप कादरगंज में खनन
माफिया बालू का खनन करने के लिए आते है जबकि कई बार शिकायत होने के बाद और कई बार वाहन सीज होने के बाद ये खनन माफिया अपने हरकतों से बाज नहीं आ रहे है और लगातार अपने काम को अंजाम दे रहे है खनन माफिया रात में अपने अपने वाहन को लेकर निकल जाते है और ओवरलोड भरकर आते है जिससे कई बार दुर्घटनाएं भी हो गई है और इस समय कोहरे की वजह से सामने वाले को ज्यादा कुछ दिखाई नहीं देता है ऐसे में ये लोग ओवरलोड वाहन भरकर निकलते है जिससे कि दुर्घटनाएं होने की ज्यादा संभावनाएं रहती है आज किसी मुखबिर ने सूचना दी कि कुछ ट्रक और
ट्रैक्टर अवैध खनन कर रहे है ऐसे में खनन इंस्पेक्टर ब्रजबिहारी प्रसाद एवं थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह अपने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और वाहनों को अपने कब्जे में लेकर तुरंत कार्रवाई की खनन माफिया बदायूं और कासगंज दोनों तरफ से आते है कई बार प्रशासन ने इन लोगों पर शिकंजा कसा है फिर भी ये लोग अपनी हरकतों से नहीं मान रहे है।
रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह