इस्लामनगर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर समस्त भारतवर्ष मे चलाए जा रहे मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को विकासखंड इस्लामनगर स्तर पर अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ग्राम पंचायत से अमृत कलश एकत्रित कर ब्लॉक मुख्यालय पर लाए गए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता और ब्लॉक प्रमुख गजेंद्र यादव ने सभी ग्राम प्रधानों, पंचायत सचिवों, स्वयं सहायता ग्रुप की महिलाओं,पंचायत सहायक, मंगल दलों के सदस्यों के साथ अमृत कलश यात्रा में भाग लिया। कार्यक्रम में सबसे पहले मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख ने शहीद स्मारक पर फूल चढ़कर तथा दीपक जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद जिलाध्यक्ष ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसी दौरान ब्लॉक परिसर में जिलाध्यक्ष ने वृक्षारोपण किया इसके बाद जिलाध्यक्ष ने महिलाओं की गोद भराई की रस्म कराई। वहां मौजूद लोगों ने अतिथियों का फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। कस्तूरबा गांधी विद्यालय के छोटे बच्चों ने सरस्वती वंदन तथा गीत सुनाए। सभी कलशों से संग्रहित मिट्टी को भावपूर्ण तरीके से मिश्रित कर ब्लॉक स्तर पर कलश का निर्माण किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष और वहां मौजूद

लोगो ने कलश लेकर एक किलो मीटर तक की तिरंगा यात्रा भी निकाली। यह अमृत कलश यहां से जिला स्तर के बाद लखनऊ तथा अंत में 30 अक्टूबर को देश की राजधानी दिल्ली में ले जाया जाएगा, जहां यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सभी गांव से आई मिट्टी से कर्तव्य पथ पर एक अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हम सभी ग्रामों तथा शहीदों के घर से एकत्रित मिट्टी को ले जाकर के देश की राजधानी में एक अमृत वाटिका का निर्माण करेंगे। कार्यक्रम का संचालन ग्राम पंचायत अधिकारी ऋषिकांत शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में ब्लॉक के अधिकारी कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम

में विभिन्न पंचायत के ग्राम प्रधानों के साथ सचिवों एवं पंचायत सहायक,समूहों की महिलाएं समेत आदि ने भाग लिया। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी मुनब्बर खान, हितेंद्र शंखधार,संजीव पहलवान मंडल अध्यक्ष,शरद बजाज,राजू कटिया,पूर्व चेयरमैन अरविंद शर्मा,एडीओ पंचायत नरेश कुमार,एपीओ अनूप शर्मा,सचिव आस मोहम्मद,दिग्विजय,अरविंद,संजीव कुमार,पंकज यादव समेत आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट रंजीत कुमार