बरेली : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बड़ा बयान। बरेली में रेलवे ट्रैक पर फेकने की घटना पर दुख व्यक्त किया। कठोर कार्यवाही होगी और नजीर दिखाई देगी।
अखिलेश यादव के गेट कूदने के मामले पर प्रदेश अध्यक्ष भाजपा का बयान। समाजवादी पार्टी में जो अराजकता है और पुराना इतिहास है। उसे घटना को दिखता है आचरण मर्यादा में रहना चाहिए था। बड़ी पार्टी के नेता हैं समाजवादी पार्टी का जो स्वभाव है हल्ला बोल अराजकता करना वह प्रदर्शित करता है। इसी के साथ जातिगत जनगणना पर हमला करते हुए कहा यह जातिवादी लोग हैं, परिवारवादी लोग हैं, इनका एजेंडा समाज का नहीं अपने परिवार का है। समाज में विषमता पैदा करके टकराव पैदा करके अपना एजेंडा सेट करते हैं अपनी बिरादरी और अपने समाज के लोगों उनकी पार्टी में शामिल रहते।कांग्रेस जवाहरलाल से लेकर राहुल गांधी तक पहुंची है, समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह से अखिलेश यादव तक पहुंची है, राष्ट्रीय जनता दल जो लालू की पार्टी है, लालू से लेकर रावड़ी देवी, तेजस्वी यादव तक पहुंची है। भाजपा सामाजिक समरसता के पक्षधर रही है, इसलिए भाजपा हमेशा सबका साथ ,सबका विकास और सबका विकास पर काम करती है।