उप जिलाधिकारी रत्निका श्रीवास्तव ने विकासखंड भोजीपुरा की ग्राम पंचायत घाघरा पिपरिया जहां पर संचारी रोग अभियान का निरीक्षण किया,निरीक्षण

परियोजना निदेशक डीआरडीए उप जिलाधिकारी सदर अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंड विकास अधिकारी भोजीपुरा ब्लॉक प्रमुख रहे मौजूद…

संचारी रोग परली प्रबंधन एवं पशुओं में होने वाली लम्पी बीमारी पर की गई कार्यशाला….

लंबी वायरस से बचने के उपाय के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की…

किसानों को पराली ना जलाने के लिए किया गया जागरूक…..

उप जिलाधिकारी रत्निका श्रीवास्तव ने विकासखंड भोजीपुरा की ग्राम पंचायत घाघरा पिपरिया जहां पर संचारी रोग अभियान का निरीक्षण किया,निरीक्षण के समय परियोजना निदेशक डीआरडीए उप जिलाधिकारी सदर अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंड विकास अधिकारी भोजीपुरा ब्लॉक प्रमुख भोजीपुरा एवं ग्रामवासी उपस्थित थे,इसके बाद विकासखंड स्तर पर ग्राम प्रधानों ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम रोजगार सेवक के साथ संचारी रोग परली प्रबंधन एवं पशुओं में होने वाली लम्पी बीमारी पर कार्यशाला की गई,

देश के कई राज्यों के पशुपालकों के लिए साल 2022 काफी बुरा रहा था. उस साल शहर-शहर, गांव-गावं दुधारू पशुओं की खतरनाक लंपी वायरस की चपेट में आकर मौत हुई थी,एक बार फिर देश में लंबी वायरस का प्रकोप बढ़ रहा है,जिसको देखते हुए प्रशासन सख्त कदम उठा रहा,इसी क्रम में उप जिलाधिकारी सदर रत्ननिका श्रीवास्तव ने विकासखंड भोजीपुरा के घाघरा पिपरिया ग्राम में लंबी वायरस से बचने के उपाय के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की…

देश के कई राज्यों में पराली जलाने को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है. दरअसल किसान जल्दी से खेत साफ करने के चक्कर में पराली में आग लगा देते हैं और इसका खामियाजा वायू प्रदूषण के रूप में लोगों को उठाना पड़ता है, इसको रोकने के लिए प्रशासन ने अभी से ही जागरूकता अभियान चला रखा है,और किसानों को बताया जा रहा है कि पराली को नहीं जाया जाए…..

मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत एसडीएम सदर बरेली द्वारा वाकरगंज बरेली में शुभारंभ किया गया।