भारत विकास परिषद शाखा सम्भल चंदौसी के तत्वाधान में गणेश चौथ मेले के नटराज मंच पर इष्ट सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें विभिन्न विद्यालयों की 6 वर्ष से 12 वर्ष की आयु के बच्चों ने प्रतिभाग किया। इष्ट सज्जा प्रतियोगिता में बच्चों ने
अपने अराध्य से संबंधित वेशभूषा को धारण किया तथा अपने स्वरुप से संबंधित श्लोक , मंत्र, भजन, आरती आदि प्रस्तुत की प्रतियोगिता में 65 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में सचिन गुप्ता सी. ए., तथा नगर पालिका अध्यक्ष लता वार्ष्णेय उपस्थिति रहीं कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के रूप में योजना गुप्ता , लोकपाल शर्मा डॉ टी एस पाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही संचालन डॉ
दुर्गा टंडन ने किया तथा अध्यक्षता एस.एन. शर्मा ने की, प्रतियोगिता में प्रथम मिष्का, द्वितीय ईशा अरोड़ा, तृतीय स्थान पर परीक्षा शर्मा रही। प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को शील्ड एवं उपहार से पुरस्कृत किया गया तथा सभी प्रतिभागियों को सांत्वना
सम्मान एवं पुरस्कार प्रदान किया गया इस अवसर पर परिषद के संरक्षक दिनेश चंद्र गुप्ता ,मीडिया प्रभारी अभिषेक गुप्ता ,डॉ जयशंकर दुबे, बृजवाला वार्ष्णेय, यतेन्द्र गुप्ता, विपिन कुमार गुप्ता , शैलेंद्र राघव, वित्त सचिव राजेश शर्मा, एच बी शायर , परिषद नगर संयोजक प्रभात कृष्णा, प्रजीत लालू आदि उपस्थित रहे।