उघैती। उघैती क्षेत्र परिषदीय विद्यालयों में निपुण लक्ष्य की प्राप्ति के लिए एआरपी प्रयासरत हैं। इसके तहत सहसवान के एआरपी राजन यादव ने गोद लिए प्राथमिक विद्यालय मसूदपुर का अनुश्रवण किया। निपुण लक्ष्य की ओर अग्रसर बच्चों को वेज लगाकर सम्मानित किया।
शनिवार को विद्यालय पहुंचने के बाद एआरपी राजन यादव ने कक्षाबार बच्चों की शैक्षिक स्थिति को देखा। संतोष जनक स्थिति मिलने पर उन्होंने शिक्षकों की प्रशंसा की। प्रत्येक कक्षा में बच्चों को खुद पढ़ाया।
टीएलएम का अधिक प्रयोग करने के लिए शिक्षकों को सुझाव दिया। बच्चे भी उत्साहित रहे। इसके अलावा उन्होंने दम्मीनगर विद्यालय का भी अनुसरण किया।
रिपोर्ट अकरम मलिक