कमिश्नर सौम्या अग्रवाल,BDA VC जोगिंदर सिंह व CDO जग प्रवेश की तारीफ की….

प्रभारी मंत्री ने भरतौल स्थित अन्नपूर्णा मॉडल शॉप का किया निरीक्षण

बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा निर्माणाधीन अलखनाथ द्वार तथा रामगंगा आवासीय योजना का भी किया निरीक्षण

जनपद में जो यह अन्नपूर्णा मॉडल शॉप बनायी गयी है इसकी प्रशंसा मुख्यमंत्री भी करते हैं- प्रभारी मंत्री

 मंत्री पर्यटन एवं संस्कृति विभाग/जनपद के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने आज जनपद बरेली के विकासखंड बिथरी जयपुर में स्थित अन्नपूर्णा मॉडल शॉप की उचित दर की दुकान एवं जन सुविधा केन्द्र, स्मार्ट मॉडल ग्राम पंचायत भरतौल का निरीक्षण किया।


प्रभारी मंत्री ने कहा कि जनपद में जो यह अन्नपूर्णा मॉडल शॉप बनायी गयी है इसकी प्रशंसा मुख्यमंत्री भी करते हैं और अन्य जनपदों को भी अनुकरण करने का निर्देश देते हैं। इस मॉडल शॉप से आम उपभोक्ता को काफी लाभ मिल रहा है, लोगों को एक ही छत के नीचे प्रदेश सरकार की सभी सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की मॉडल शॉप्स के माध्यम से आये दिन प्राप्त होनी वाली शिकायतों जैसे- घटतौली, भ्रष्टाचार, बेईमानी, दुकान न खुलने आदि स्वतः समाप्त हो सकेंगी। उन्होंने कहा कि इस मॉडल शॉप के निर्माण में मुख्य विकास अधिकारी का अत्यधिक योगदान रहा है उन्हीं के सराहनीय प्रयास से आज यहां पर मॉडल शाप का निर्माण हो सका है।


प्रभारी मंत्री ने उक्त के उपरांत बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा निर्माणाधीन श्री अलखनाथ द्वार तथा रामगंगा आवासीय योजना का भी निरीक्षण किया और विकसित टाउनशिप की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि रामगंगा आवासीय योजना में बरेली वासियों को एक बेहतर आवास की सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिये कि निर्माणाधीन कार्यों को समयान्तर्गत पूर्ण किया जाये व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये। मंत्री जी ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि बरेली जनपद में स्मार्ट सिटी का कार्य शीघ्र पूर्ण हो जायेगा

निरीक्षण के समय महापौर डॉ0 उमेश गौतम, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह,विधायक बिथरी चैनपुर डॉ0 राघवेन्द्र शर्मा, विधायक कैण्ट संजीव अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह, कार्यदायी संस्था सहित समस्त सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।