एडीजी पीसी मीणा
ADG जोन, पीसी मीणा के निर्देषन में सितम्बर 2023 में समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली-जनसुनवाई पोर्टल (आईजीआरएस) पर प्राप्त जनशिकायतों के निस्तारण में बरेली जोन को मिला प्रथम स्थान….
शासन द्वारा संचालित जनसुनवाई पोर्टल (आईजीआरएस) पर प्राप्त जनशिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध मेें प्रदेश स्तर पर मासिक मूल्यांकन रिपोर्ट जारी की गयी, सितम्बर 2023 में बरेली जोन के जन सुनवाई पोर्टल (आईजीआरएस) पर प्राप्त जनशिकायतों का गुणवत्तापरक एवं समयबद्ध निस्तारण अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन के निर्देशन में हुआ ,जिसमे बरेली जोन को सितम्बर के मूल्यांकन रिपोर्ट में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ । सितम्बर में 112 सन्दर्भ प्राप्त हुये जिसमें 111 सन्दर्भों का गुणवत्तापरक एवं समयबद्ध निस्तारण कराया गया। उल्लेखनीय है कि विगत तीन माह में भी बरेली जोन को मूल्यांकन रिपोर्ट में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था।
– समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली-जनसुनवाई पोर्टल आईजीआरएस पर प्राप्त जनशिकायतों के निस्तारण में माह सितम्बर में बरेली जोन को प्रथम स्थान प्राप्त होने पर अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन द्वारा आईजीआरएस प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी आईजीआरएस प्रकोष्ठ में कार्यरत निरीक्षक हरचरन सिंह, उप निरीक्षक सतेंद्र कुमार तथा महिला आरक्षी कली पाण्डेय को पुरूस्कृत किया,
इसी प्रकार परिक्षेत्र स्तर पर मुरादाबाद परिक्षेत्र एवं बरेली परिक्षेत्र को प्रथम रैंक प्राप्त हुयी है।
आईजीआरएस निस्तारण में नगर निगम ने भी बनाया प्रदेश में पहला स्थान…..
नगर आयुक्त निधि गुप्ता बत्स
नगर आयुक्त निधि गुप्ता बत्स के निर्देशन में नगर निगम ने भी उत्तर प्रदेश में आईजीआरएस में अपना पहला स्थान बनाया है नगर निगम में प्राप्त शिकायतें 400 रही जिसमें सत प्रतिशत निस्तारण हुआ है, निस्तारण के बाद फीडबैक भी लिया गया, उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान आने पर नगर आयुक्त निधि गुप्ता बत्स ने सभी लोगों को बधाई दी और कहा आगे भी इसी तरीके से नगर निगम को प्रथम स्थान पर रखना है