सम्भल। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिला बाल सुरक्षा संगठन के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान ‘शक्ति दीदी’ नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, बच्चों एवं महिलाओं के विरुद्ध छेड़छाड़ में यौन शोषण एवं छेड़छाड़ जैसी

अप्रिय घटनाओं की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत के कुशल निर्देशन में और नोडल अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक दीपक कुमार के नेतृत्व में संभल कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत बाल विद्या मंदिर में

बालिकाओं छात्राओं को जागरूक करते हुए उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं के बारे में और मिशन शक्ति दीदी प्रोजेक्ट के बारे में तथा गुड ,टच, बेड – टच के बारे में जानकारी दी गयी तथा प्रोजेक्टर के

माध्यम से समझाते हुए जागरूक किया गया । इस अभियान में महिला थाना प्रभारी पुनम आनंद, एंटी रोमियो प्रभारी निरीक्षक सीताराम, महिला सहायता प्रकोष्ठ प्रभारी राधेश्याम शर्मा, महिला उपनिरीक्षक

1.सीमा चौधरी, 2. रेशु मलिक, 3. प्रेरणा यादव व महिला मुख्य आरक्षी मैलानीकुजूर तथा थाना संभल की महिला बीट आरक्षी (शक्ति दीदी) कोमल ओर मोनिका उपस्थित रहीं।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट