उघैती। परिषदीय स्कूलों में शिक्षण व्यवस्था के 19 पैरामीटर पूरे कराने के लिए शिक्षा विभाग के अफसर जुटे हुए हैं। बच्चों की शैक्षणिक स्थिति सुधारने के लिए एआरपी अनुश्रवण कर रहे हैं, वहीं बीईओ भी लगातार निरीक्षण कर रहे हैं।
सहसवान के प्रभारी बीईओ हर्षित शर्मा लगातार स्कूलों के निरीक्षण में जुटे हुए हैं। गुरुवार की दोपहर उन्होंने कस्बे के संविलियन विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एक शिक्षक अवकाश पर थे, अन्य शिक्षक एवं अनुदेशक शिक्षामित्र मौजूद मिले। छात्र संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए एवं परिसर में साफ सफाई को और बेहतर करने के निर्देश दिए। सराय बघौली के स्कूल का भी निरीक्षण किया। बेहतर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया, निरीक्षण प्रक्रिया लगातार जारी है। स्कूलों में बेहतर शिक्षण शिक्षकों को करना होगा। जिससे शासन की मंशा पूरी हो। लापरवाह शिक्षकों पर कार्रवाई भी की जाएगी।

रिपोर्टर अकरम मलिक