सम्भल। पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत की अध्यक्षता में महिला थाना प्रभारी पूनम आनन्द द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार में शारदीय नवरात्रों में महिला सुरक्षा हेतु ‘‘मिशन शक्ति’’ व ‘‘शक्ती दीदी’’ कार्यक्रम के दृष्टिगत जनपद के समस्त थानों के एण्टी रोमियों टीम प्रभारी एवं महिला बीट अधिकारियों के

साथ ट्रेनिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी एण्टी रोमियों टीम प्रभारियों को प्रतिदिन टीम द्वारा स्कूलों, शिक्षा संस्थान, मंदिरों के आस-पास भ्रमण कर महिलाओं/बालिकाओं से

छेड़खानी करने वाले मंचलों पर पूर्णतः अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया तथा महिला बीट अधिकारियों को बताया गया कि किस प्रकार महिला चौपालों में महिलाओं का सम्बोधित करना है एवं किन महत्वपूर्ण बातों पर बल देना है। उसके सम्बन्ध में विस्तृत प्रशिक्षण

दिया गया तथा इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चन्द्र,नोडल अधिकारी मिशन शक्ति क्षेत्राधिकारी बहजोई दीपक तिवारी, क्षेत्राधिकारी चन्दौसी डॉ0 प्रदीप कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी लाइन सोमोनेन्द्र विश्वास आदि अधिकारीगण मौजूद रहे ।