कादरचौक। इस समय डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियों का प्रकोप इतना भर गया है कि रात के समय घरों में मच्छर लेटने में नहीं देते हैं इसके लिए लोगों को मच्छरदानी और कूलर,पंखों का प्रयोग करना पड़ता है मगर उसके बावजूद भी डेंगू,मलेरिया जैसी बीमारी ने जनता को अपने शिकंजे में कस लिया है। जिससे प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिसको लेकर कादरचौक प्रधान दिनेश कुमार ने

साफ सफाई करवा कर रात के समय गांव में मच्छर को करने के लिए फागिंग मशीन चलकर फॉकिंग करवाई।
ग्राम पंचायत कादर चौक में ग्राम प्रधान दिनेश कुमार उर्फ धारा भैया ने रविवार के दिन गलियों में झाड़ू लगवा कर साफ सफाई करवाई और सभी कूड़े को भरवा कर गांव से बाहर करवाया जिससे डेंगू मलेरिया जैसे मच्छर पैदा ना हो ग्राम प्रधान दिनेश कुमार ने रात्रि के समय मच्छरों के प्रकोप से बचने के लिए फॉकिंग करवाई जिससे मच्छरों का आतंक जो बढ़ता जा रहा है उसे रोका जा सके।


ग्राम पंचायत कादरचौक प्रधान ने दिनेश कुमार ने बताया कि मच्छरों का आतंक इतना बढ़ गया है कि लोगों को डेंग, मलेरिया,टाइफाइड बुखार से पीड़ित हो रहे हैं इन संक्रामक बीमारियों से बचने के लिए हमने गांव के अंदर साफ सफाई कराकर गंदगी को दूर किया। उसके बाद नाली गलियों में मच्छर को मारने वाली दवा का छिड़काव करवाया और उसके बाद रात्रि के समय फागिंग मशीन चलवा कर पूरे गांव में फॉकिंग करवाई

जिससे इन संक्रामक बीमारियों से जनता बच सके। ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान के द्वारा हमेशा साफ-सफाई और दवा छिड़काव करने पर ध्यान दिया जाता है और समय-समय पर वह फागिंग और मच्छर मारने की दवा का छिड़काव करवाते रहते हैं।

रिपोर्ट शिव प्रताप सिंह