गणेश चतुर्थी व बारावफात पर शक्ति के निर्देश..

महिला संबंधी अपराधों पर एडीजी का सख्त..

ऑपरेशन दृष्टि अभियान के अन्तर्गत संभ्रात व्यक्तियों व आम जनमानस से वार्ता करें..ADG

जुलूसों का समय अलग-अलग निर्धारित कर लिया जाये.. ADG

ADG पी0सी0 मीना ने रिजर्व पुलिस लाइन,बरेली स्थित सभागार में जनपद के राजपत्रित अधिकारी व थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठी कर अपराध नियन्त्रण/कानून-व्यवस्था की समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को दिये निर्देश
ADG पी0सी0 मीना द्वारा पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र के साथ रिजर्व पुलिस लाइन, बरेली स्थित सभागार में आगामी बारावफात व चल रहे गणेश चतुर्थी त्योहार के दृष्टिगत की गई तैयारियों एवं अपराध व कानून -व्यवस्था की समीक्षा कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये ,

गणेश चतुर्थी व बारावफात पर शक्ति के निर्देश


ADG ने आने वाली बारावफात व गणेश चतुर्थी त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए बनायी गयी योजना का सख्ती से पालन जाए व बारावफात व गणेश चतुर्थी पर निकलने वाले जुलूसों के सम्बन्ध में यह सुनिश्चित कर लिया जाये कि एक ही समय पर दो जुलूस न निकले तथा दोनो सम्प्रदाय के आयोजकों सम्भ्रान्त व्यक्तियों से वार्ता कर दोनो पक्षों के जुलूसों का समय अलग-अलग निर्धारित कर लिया जाये। साथ ही साथ सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखते हुये भड़काऊ पोस्ट करने वाले अराजक तत्वों के विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाये। एडीजी ने यह भी कहा की सोशल मीडिया पर भ्रामक व आपत्तिजनक पोस्ट का तत्काल प्रभाव से खण्डन भी किया जाए, इसके बाद एडीजी ने गौकशी के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों की समीक्षा कर गौकशी जैसे संगठित अपराधों की घटनाओं में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट व उनकी सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया धर्मान्तरण के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोगों में गुण-दोष के आधार पर विवेचना का शीघ्र विधिक निस्तारण करने के निर्देश भी एडीजी ने अधिकारियों को दिए

महिला संबंधी अपराधों पर एडीजी का सख्त


महिला संबंधी अपराधों पर एडीजी का सख्त महिला सम्बन्धित अपराधों (बलात्कार, पॉक्सो एक्ट एवं दहेज हत्या आदि) में पंजीकृत अभियोगों की विवेचना समीक्षा कर गुण-दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण करने करने के निर्देश दिए अनावरण को शोष सनसनीखेज अपराधों (हत्या, लूट एवं डकैती) में पंजीकृत अभियोगों की विवेचनाओं की समीक्षा कर गुण-दोष के आधार पर शीघ्र अनावरण करने हेतु निर्देशित किया गया। डीजीपी उत्तर प्रदेश द्वारा अपराधों एवं बलात्कार/पॉक्सो एक्ट की विवेचनाओं के निस्तारण एवं न्यायालयों में सघन पैरवी कराकर सजा कराये जाने ke liye प्रचलित ऑपरेशन कन्विक्शन के अन्तर्गत कार्यवाही की समीक्षा कर सभी जनपद प्रभारियों को उक्त अभियान में स्वयं रूचि लेकर प्रभावी कार्यवाही कराने हेतु निर्देशित किया गया

ऑपरेशन दृष्टि अभियान के अन्तर्गत संभ्रात व्यक्तियों व आम जनमानस से वार्ता करें..ADG


ऑपरेशन दृष्टि अभियान के अन्तर्गत संभ्रात व्यक्तियों व आम जनमानस से वार्ता कर अधिक से अधिक संख्या में सीसीटीवी लगवाने हेतु प्रेरित किया जाये तथा लगवाये गये कैमरों को शीघ्रातिशीघ्र थाने/चौकी/कन्ट्रोल रूम से जोड़ा जाये।
ऑपरेशन कन्विक्शन के दृष्टिगत महिला/बालिकाओं से सम्बंधित अपराधों एवं सनसनीखेज घटनाओं से संम्बंधित अपराधों के शीघ्र निस्तारण हेतु सघन पैरवी कर अभियुक्तों के विरूद्व शीघ्र कार्यवाही करायी जाये ।

प्रेम नगर में बारावफात वाले रूट का किया एडीजी ने निरीक्षण…..

इसके baad अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन महोदय द्वारा थाना प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत निकलने वाले बारावफात के जुलूस के मार्ग का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।