सम्भल। चंदौसी की लता वाष्णेंय नगरपालिका अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया मुझसे मोहित भारद्वाज नाम के व्यक्ति ने ख़ुद को पत्रकार बताकर रुपये की माँग की मैंने कहा कि किस चीज़ के रुपये चाहिए तो कहा कि हम आपके फेवर की रिपोर्ट ही डाला करेंगे तो मैंने कहा कि फेवर क्या होता है क्या मै कुछ गलत काम कर रही हूँ जो
तुम ऐसा कह रहे हो और रुपये देने से मना कर दिया तो बोर्ड मीटिंग में हंगामा होने की मीटिंग से एक दिन पहले ही सूचना किसी ग्रुप में डाल दी जो आप लोग देख सकते हैं जब नगर पालिका की बोल्ड मीटिंग बहुत अच्छे से चल रही थी आज तो मीटिंग के बीच में आकर मेरी चेयर के पीछे खड़े हो गये और मेरी चेयर जिस पर मै बैठी थीं उस पर मुझे डिस्टर्ब करने के उद्देश्य से पैर मारने लगे
बहुत बार ऐसा करने पर मैंने अपने प्रतिनिधि पति को फ़ोन किया और बोर्ड मीटिंग में जोकि एक अहम मीटिंग शहर के विकास की होती है सरकारी काम उस मीटिंग में बाधा पहुँचाने के लिए जो अधिकार इस अनुच्छेद में 91 का प्रयोग करते हुए मोहित भारद्वाज को मीटिंग हॉल से बाहर निकलवाने का आदेश दे दिया मुझे पता चला है कि इनके ख़िलाफ़ पहले भी अलग अलग लोगों ने मुक़द्दमे करा रखे हैं यह हमेशा विवादित रहे हैं लता वाष्णेंय नगरपालिका अध्यक्ष चन्दौसी सम्भल
जनपद सम्भल चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के पत्रकार मोहित भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया चंदोसी के नगरपालिका अध्यक्ष के पति और देवर की गुंडई आयी सामने चन्दौसी नगर पालिका में वोर्ड की मीटिंग के दौरान वोर्ड की मीटिंग को शूट करना पड़ा पत्रकार को
भारी पत्रकार को चुनावी खबरों को प्रकाशित करने की रंजिश में चैयरमेन पति, देवर और उनके साथ आये गुर्गो ने पत्रकार को पीटा पत्रकार अपनी जान बचा कर नजदीकी चन्दौसी कोतवाली में अपनी शिकायत दर्ज कराने की लगाई गुहार
VO ,मामला UP के जनपद सम्भल के नगरपालिका चन्दौसी का उस वक्त का जब चन्दौसी नगर पालिका से निर्दलीय पार्टी से जीत हांसिल कर लता वार्ष्णेय आज अपने 25 बार्ड मेम्बरो के साथ वोर्ड की मीटिंग करने नगर पालिका चन्दौसी पहुंची बोर्ड की मीटिंग में चैयरमेन
लता बार्ष्णेय EO और सभी वार्डो के मेंबर मुजूद थे बही वोर्ड की मीटिंग की कबरेज करने सभी मीडिया कर्मी भी कक्ष में मौजूद थे और मीडिया कर्मी मीटिंग अपनी खबरों के लिए मीटिंग की वीडियो फोटू बना रहे थे की तभी अचानक चैयरमेन लता बार्ष्णेय के पति अखलेश खिलाड़ी और उनका सगा भाई हिमांशू और उनके गुर्गे बोर्ड की में जा घुसे और मीटिंग की कबरेज कर रहे सभी पत्रकार मोहित भारद्वाज को वोर्ड की मीटिंग से बाहर
निकने को कहा बही पहले से ही चुनावी खबरों के प्रकाशन को लेकर चेयरमेन पति अखलेश खिलाड़ी पत्रकार मोहित भारद्वाज से चुनावी रंजिश मानते थे इसी के चलते चेयरमेन लता बार्ष्णेय के पति अखलेश खिलाड़ी ने पत्रकार पर हमला बोलते हुए कबरेज कर रहे पत्रकार मोहित का मोबाइल छीन लिया और उसे गन्दी गन्दी गालियाँ देते हुए उसके साथ मार पीट की पत्रकार मोहित भारतद्वाज अपनी जान बचाकर नजदीकी चन्दौसी कोतवाली पहुंचा और अपना शिकायती पत्र देकर चेयरमेन पति अखलेश खिलाड़ी चेयरमेन देवर हिमांशू और उसके गुर्गो के खिलाफ FIR दर्ज करने और चन्दौसी पुलिस से अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है मगर पुलिस जाँच कर कार्यबाही की बात कर रही है।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट