जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील गुन्नौर में जनसुनवाई करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं ससमय करने के दिए निर्देश

सम्भल। आज गुन्नौर तहसील सभागार में जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत व मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान ने तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जनसमस्याओं को गंभीरता से सुना। 
 जिसमें जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को प्राप्त होने वाली शिकायतों का मौके पर जाकर मौका मुआयना करने के पश्चात गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने तथा क्षेत्रीय जनसमस्याओं को गंभीरता से लेकर उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने के निर्देश दिए।    उन्होंने कहा कि प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से करें। जिससे कि उन शिकायतों की पुनरावृत्ति न हो।
  समाधान दिवस में 66 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये तथा 03 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रेषित कर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण कराने के निर्देश दिए। 
जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायत को गंभीरता से लें एवं उसका निस्तारण गुणवत्ता पूर्वक करें।

इस अवसर पर प्रभागीय वन अधिकारी अरविंद कुमार,उप जिलाधिकारी गुन्नौर रमेश बाबू, क्षेत्राधिकारी गुन्नौर आलोक कुमार सिद्धू,तहसीलदार गुन्नौर, सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट