उघैती। सांसद संघमित्रा मौर्य ने गाँव खितौरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निधि से मरम्मत के बाद फीता काटकर लोकार्पण किया। एंबुलेंस की चाबी सौंपते हुए 2025 तक भारत को टीवी मुक्त करने का दावा किया।


लोकार्पण के दौरान सांसद ने कहा, टीवी के मरीज को जांच के लिए सहसवान सीएचसी नहीं जाना होगा। अस्पताल पर जांच से लेकर सभी दवाइयां उपलब्ध

मिलेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को पूरा करने की बात कही। उन्होंने कहा, भाजपा एवं भाजपा का कार्यकर्ता हमेशा चुनावी मोड में रहता है, 2024 में नरेंद्र

मोदी की नेतृत्व में सरकार बनाएंगे। सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने भी सरकार की उपलब्धियां गिनाई, उन्होंने कहा, स्वास्थ्य सुविधाएं लगातार बेहतर हो रही है। इस दौरान एमओआईसी प्रशांत त्यागी, मनोज शाक्य सहित तमाम लोगों उपस्थित रहे।

रिपोर्टर अकरम मलिक