सम्भल। जुनावई थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लावर निवासी प्रताप पुत्र गंगासहाय तथा उमेश पुत्र रघुवीर अपनी झोपड़ी में सो रहे थे रात्रि के लगभग 2:00 बजे कुछ अज्ञात लोगों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी प्रताप पुत्र गंगासहाय की मौके पर ही मौत हो गई थी और उमेश पुत्र रघुवीर की अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई थी उसके अंतर्गत थाना जुनावई पुलिस ने अज्ञात लोगों द्वारा हत्या के संबंध में खुलासा करने हेतु पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत के निर्देश द्वारा थाना जुनावई प्रभारी रामवीर सिंह ने पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया था और पुलिस को जांच पड़ताल करने के लिए लगा दिया गया था थाना जुनावई पुलिस ने सर्वलाइंस और एसओजी टीम के द्वारा आरोपियों को ग्राम पवांसा के निकट गांव
हिसखेड़ा से निकलते ही आला कत्ल के साथ आरोपी जय नारायण पुत्र दुर्जन सिंह उम्र लगभग 55 वर्ष तथा विजयपाल पुत्र दुर्जन सिंह उम्र करीब 55 वर्ष कालीचरण उर्फ काली पुत्र रामपाल उम्र करीब 24 वर्ष निवासी ग्राम लावर सतपाल पुत्र भरे उम्र लगभग 32 वर्ष निवासी चमरपुरा थाना रजपुरा ऋषिपाल उर्फ ऋषिया
पुत्र श्रवण उर्फ बाबरे निवासी ओढों की मढैया करीमपुर की तरफ कच्चे रास्ते पर ट्यूबवेल की कोठी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है गिरफ्तार करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक रामवीर सिंह निरीक्षक विद्युत गोयल प्रभारी सर्व लाइंस नारकोटिक्स उप निरीक्षक दीपक राणा प्रभारी एस ओ जी तथा अमरपाल सिंह मनोज कुमार उदयभान उपाध्याय मोहित कुमार उपस्थित रहे
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट