सम्भल। जहां पूरे भारत में हिंन्दू मुस्लिम की बातें होती हैं वहीं दूसरी तरफ नगर संभल के मोहल्ला हयात नगर में समाजसेवी एवं नाज़िर खान के निवास स्थान पर
अपनी मुंह बोली बहन को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने घर बुलाकर अपने हाथ पर राखी बंधवाई और उनकी रक्षा का वचन देकर आशीर्वाद दिया नाजि़र खान ने बताया कि इस पवित्र त्यौहार के आने पर उनका
परिवार बहुत खुश होता है उन्हें नाजि़र खान के बच्चे बहुत चाहते हैं अपने मुंह बोली बुआ से राखी बंधवाते हैं और खुश होते हैं उनकी बहन ने मिठाइयां खाई खिलाई और अपना उपहार लिया उन्होंने बताया हमारी ईश्वर से
प्रार्थना है कि उनके भाई नाजि़र खान कि रक्षा करें और पूरा परिवार खुश रहे नाजि़र खान जैसा भाई हर किसी बहन को मिले इन दोनों भाई बहनों के प्रेम के सहारना पूरा नगर कर रहा है नाज़िर खान का अपनी बहन के प्रति मान-सम्मान साहनीय है।
सम्भल से खलील मलिक की रिपोर्ट