सम्भल। कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय)की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम जनपद में संचारी रोग के अंतर्गत बढ़ रहे डेंगू एवं मलेरिया के केसों को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि डेंगू एवं मलेरिया से जनपद में किसी भी दशा में कोई मृत्यु नहीं होनी चाहिए यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए। अगर किसी भी क्षेत्र में डेंगू एवं मलेरिया के दौरान मृत्यु की सूचना मिलती है तो संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम स्तर पर आशा एवं एएनएम को लगाकर ग्रामों से सूचना प्राप्त करें। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम स्तर पर सी एच ओ एवं एएनएम की लिखित में ड्यूटी लगाई जाए जिससे ग्रामों की सूचना प्राप्त हो सके एवं किसी भी प्रकार की डेंगू एवं मलेरिया के केस मिलते हैं तो उसको संज्ञान में लेते हुए एंबुलेंस भिजवाकर उसको संबंधित अस्पताल में भर्ती कराना सुनिश्चित करें। और जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों को उससे बचाव एवं खान पान के संबंध में जागरूक करें। जिससे वह स्वस्थ रह सकें।


आशाओं के चयन को लेकर चर्चा की गई। जिसमें 248 अनुमोदित आशाओं की चयन प्रक्रिया पूर्ण न करने पर नाराजगी व्यक्त की एवं जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि चयन प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण कराया जाए। एवं प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ओटी को लेकर जिलाधिकारी ने जानकारी प्राप्त की संबंधित को

आवश्यक दिशा निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त जनपद की सरकारी अस्पतालों में मरम्मत एवं वार्डों की साफ सफाई कराई जाए। एवं आरवीएसके की टीम को आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने एवं जनपद में समस्त अस्पतालों को अच्छी सुविधा से लैस करने हेतु गहनता से जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को विचार करने के निर्देश दिए।
आयुष्मान कार्ड को लेकर जिलाधिकारी ने प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं गुन्नौर, रजपुरा,बहजोई तथा जुनावई की प्रगति कम पाए जाने को लेकर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्ति की। एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जेएसवाई के भुगतान को लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित किया शत प्रतिशत भुगतान करना सुनिश्चित करें।


हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के विषय में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं बायोमेट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित करने को निर्देशित किया। 220 निर्मित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में विद्युतीकरण को लेकर चर्चा की गई एवं वैलनेस सेंटरों के लिए लैपटॉप वितरण करने हेतु जिलाधिकारी ने जानकारी प्राप्त की एवं संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि लैपटॉप का वितरण जनप्रतिनिधियों के द्वारा एक भव्य आयोजन कराकर किया जाए।
इसके उपरांत प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा,योजना फैमिली प्लैनिंग, आरवीएसके, एनआरसी, एनटीईपी, एचबीएनसी एवं वैक्सीन को ई कवच पर अपलोड करने के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई एवं संबंधित। अधिकारियों को निर्देशित किया गया।


सिंघौली पूर्वी में एनक्यूएएस से सर्टिफाइड होने पर वहां के स्टाफ को जिलाधिकारी के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसके उपरांत आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत लाभार्थियों को जिलाधिकारी के द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में कार्ड वितरण किए गए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तरन्नुम रजा,सीएमएस अनूप अग्रवाल,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पंकज कुमार विश्नोई एवं कुलदीप आदिम एवं समस्त चिकित्सा अधीक्षक तथा संबंधित अधिकारी एवं उपस्थित रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट