सम्भल। धनारी थाना क्षेत्र के ग्राम सेरुआ निवासी श्याम पुत्र भिखारी दास ने थाना पहुंचकर ई-रिक्शा चोरी करने के संबंध में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया था। जिसमें श्याम का भाई अपना ईरिक्शा चलाता है। ई रिक्शा चलाते समय कुछ अज्ञात लोग ईरिक्शा रुकवा कर बैठ गए थे और उनके द्वारा कोल्ड ड्रिंग में मिलाकर कोई नशीला पदार्थ दे दिया था जिसमें वह बेहोश हो गया था और उसका ई रिक्शा चोरी कर ले गए थे और उस अभियुक्त की फोटो सीसी फुटेज में कैद हो गई थी। इसके संबंध में पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद्र एवं क्षेत्राधिकार कुलदीप सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना धनारी पुलिस द्वारा दृष्टि चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था
जिसमें थाना धनारी पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई सूचना मिलते ही थाना धनारी पुलिस मौके पर पहुंच गई और अभियुक्त विजयपाल पुत्र जमुना सिंह निवासी ग्राम मुडैना थाना धनारी तथा वीर सिंह पुत्र मोहर सिंह निवासी ग्राम सकतपुर थाना इस्लामनगर तथा साकिर पुत्र कासिम निवासी राजपुर कला थाना अलीगंज बरेली और नेपाल पुत्र जमुना सिंह निवासी मुडैना थाना धनारी को किशनपुर तिराहे से मय दो अवैध ई रिक्शा तथा नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और उनके तीन साथी फरार चल रहे हैं गिरफ्तार करने वाली टीम थाना प्रभारी पुष्कर सिंह मेहरा निरीक्षक विद्युत गोयल उप निरीक्षक दीपक राणा बाबूराम सैनी राजकुमार सिंह सईद आलम जितेंद्र नवीन कुमार नरेंद्र कुमार विकास कुमार अमन जैदी विक्रांत यादव उपस्थित रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट