परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
उघैती। थाना क्षेत्र कस्बा उघैती शर्की निवासी अरविंद पुत्र नेकपाल उम्र 22 टेलर का कार्य कर कर बच्चों का पालन पोषण कर रहा था इसी को लेकर आज से 6 दिन पहले दुकान बंद कर कर रोज की तरह शाम घर जाकर कमरे में सो गया था। शरीर में हलचल होने लगी तो 4:00 बजे सुबह में उठकर अपनी पत्नी और मां के लिए
बताया कि मुझे किसी ने काट लिया है। काटने के बाद तुरंत स्थिति गंभीर होने लगी परिजन सहसवान इलाज के लिए लेकर गये लेकिन मरीज का कोई सुधार नजर नहीं आया उसके बाद परिजन अरविंद कुमार को बरेली अस्पताल इलाज के लिए लेकर गए बरेली लगभग 5 दिन इलाज चला फिर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जैसे ही सूचना परिजनों को मिली घर में हाकार मच गया बरेली से मंगलवार को कस्बा में शाम पांच बजे सब लेकर आये परिजन घर आए संतुष्टि ना मिलने के बाद
परिजन सपेरों के पास पहुंचे लेकिन सपेरा ओं ने मरीज की नक्की चल गई है। अब हम कुछ नहीं कर सकते फिर भी घर के परिजनों को संतुष्टि ना मिली तो कछला सपेराओ के पास पहुंचे लेकिन वहां भी मृत घोषित कर दिया बचाने की परिजनों ने पूरी कोशिश की लेकिन कोई भी राहत ना मिली और दिन बुधवार के लिए कछला घाट पर मृतक का शरीर दफन कर दिया अरविंद कुमार की कस्बा और क्षेत्र में अलग पहचान थी। उसके व्यवहार को देखकर सभी लोग उससे खुश रहते थे। इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर अलग पहचान बनाई थी मृतक का शरीर जब कस्बा में पहुंचा था। तब हजारों लोग देखने के लिए उसके घर पर पहुंचे थे सभी की आंखें नम थी परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
वैसे तो अरविंद कुमार शाक्य के पिता नेकपाल की पूरी उम्र सांप के काटे हुए मरीजों इलाज करने में निकल गया सैकड़ों मरीज सही किय और आज तक सब सही है लेकिन पिछले साल तबीयत खराब होने के कारण सपेरा नेकपाल की मौत हो गई मौत होने के बाद तुरंत इलाज का काम नेपाल की पत्नी ने संभाल लिया लेकिन पूरी कोशिश करने के बाद भी मां अपने बेटे को नहीं बचा पायी।
अरविंद कुमार की 2 बच्ची है मिस्टी 3 साल दिव्या एक महीना पत्नी विषमबत्ती का रो रो कर बुरा हाल।
रिपोर्ट अकरम मलिक