रिपोटर – शिव प्रताप सिंह उर्फ़ नेता कादरचौक
कादरचौक। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के अन्तर्गत हो रहे नामांकनों का जिला निर्वाचन अधिकारी दीपा रंजन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के साथ जिला पंचायत कार्यालय, कादरचैक, उझानी एवं दहगवां में जायजा लिया।
डीएम ने निर्देश दिए कि प्रत्याशी और प्रस्तावक सहित दो ही व्यक्तियों को नामांकन के लिए अंदर आने दिया जाए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अभिलेखों के रख-रखाव, डाटा फीडिंग की स्थिति,
काउंटरों की संख्या, रिटर्निंग ऑफीसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफीसर सहित नामांकन प्रक्रिया में लगाए गए अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति, पेयजल की उपलब्धता आदि के बारे में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे नामांकन प्रक्रिया के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराएं। इसके अलावा कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत सामाजिक दूरी एवं मास्क की अनिवार्यता का भी विशेष ध्यान रखा जाए। गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग होती रहे। डाटा नियमित रूप से अपलोड करते रहें।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि अच्छे व शान्तिपूर्वक माहौल में लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व निर्वाचन को सम्पन्न कराएं। शान्ति व्यवस्था व भाईचारा कायम रखें। किसी भी प्रकार की खुराफात करने वालों से जिला प्रशासन बहुत सख्ती से निपटेगा। कलेक्ट्रेट स्थित बचत कार्यालय में कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है, निर्वाचन से सम्बंधित किसी भी प्रकार की शिकायत इस नम्बर पर दर्ज कराई जा सकती है, जिसका टेलीफोन नं0-05832-266979 है। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत, उपजिलाधिकारी सदर एंव सहसवान भी मौजूद रहे।