इस्लामनगर। नगर में साप्ताहिक बंदी का उल्लंघन करने से कुछ दुकानदार बाज नहीं आ रहे हैं। पूर्व में कई बार कार्रवाई हुई तो कुछ दिन पूरा प्रभाव रहा है, लेकिन शनिवार में अधिकारियों की चेकिग कम होने से दुकानदार फिर से दुकान खोलने लगे। अधिशासी अधिकारी सलिल भारद्वाज को  दुकान खुलने की सूचना मिली तो वे तुंरत कस्बा में पहुंच गए और चेतावनी देकर दुकानें बंद कराई।

शनिवार को नगर पंचायत इस्लामनगर में साप्ताहिक बंदी दिवस घोषित है, लेकिन बावजूद इसके कुछ दुकानदार हर बार बंदी में दुकानें खोल लेते हैं। शनिवार को नगर में साप्ताहिक बंदी दिवस था, लेकिन यहां जमनी मोहल्ला, मैन बाजार,सराय मोहल्ला, मैन चौराहा समेत विभिन्न मोहल्लों में दुकानें खुली हुई थी। इसकी सूचना नगर पंचायत ईओ सलिल भारद्वाज को मिली।

इस पर वे तुंरत मौके पर पहुंचे। मोहल्ला जमनी में उन्हें दुकानें खुली मिली। इस पर दुकानदारों में हड़कंप मचा गया। वे दुकानें बंद करने लगे, तभी ईओ ने आडे हाथों लेते हुए चेतावनी दी कि वे दुकानें खोलेंगे तो आगे से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट रंजीत कुमार