एक्सपोर्ट प्रमोशन कौंसिल फोर हैंडीक्राफ्ट EPCH के सौजन्य से आज दिनाँक 8 जुलाई 2023 को सम्भल में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का विषय थे 3 गुना 30 तक। निर्यात व्यापार को 2030 तक किस तरह 3 गुना बढ़ाना है इस विषय पर वक्ताओं ने अपने विचार रखे।
कार्यक्रम का आरम्भ राष्ट्रगान से किया गया। इसके पश्चात उपस्थित अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया गया।
इसके पश्चात MHEA के संरक्षक नजमुल इस्लाम ने सभी का स्वागत किया।
इसके पश्चात BAA की जनरल सेक्रेटरी श्रीमति तानिया भाटिया ने How to ENHANCE THE VOLUME OF EXPORTS पर अपनी प्रस्तुति दी। 3 गुना 30 तक विषय पर सभी वक्ताओं ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम के। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सम्भल मनीष बंसल रहे।
हस्तशिल्प के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए 3 आर्टिजन्स मोहमद कासिम, मोहम्मद मुजफ्फर हुसैन व मोहम्मद वाहिद खान को शाल पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुरादाबाद चेरिटेबल ट्रस्ट एंड हेल्थ रिसर्च मुरादाबाद के द्वारा 112वा निशुल्क सामान्य स्वास्थय एवम नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन भी किया गया ,जिसमे सम्भल के आर्टिजन्स ने अपना स्वास्थ्य एवम नेत्र परीक्षण कराया।इस कैम्प में चयनित मोतियाबिंद के मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन ट्रस्ट के द्वारा कराया जाएगा एवम लोगो को निशुल्क चश्मे भी वितरित किये जायेंगे।
सभी आमंत्रित अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किये गए।
कमल कौशल वार्ष्णेय के द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया।
कार्यक्रम में पद्मश्री डॉ रजनीकांत GI एक्सपर्टMHEA के संरक्षक नजमुल इस्लाम ,EPCH के वाइस चेयरमैन एवम YES के नेशनल चैयरमैन एवम मुरादाबाद चेरिटेबल ट्रस्ट एंड हेल्थ रिसर्च सेन्टर के एग्जेक्युटिव चैयरमैन एवम सेक्रेटरी डॉ नीरज विनोद खन्ना EPCH के COA सलमान आजम BAA की जनरल सेक्रेटरी श्रीमती तानिया भाटिया,MHEA के अध्यक्ष नवेद उर रहमान,संयुक्त आयुक्त उधोग श्री योगेश कुमार,EPCH के डिप्टी डायरेक्टर नवीन गौड़ YES के नेशनल सेक्रेटरी जे पी सिंह,YES के वाइस चेयरमैन करन दुग्गल निशांत रस्तोगी, MHEA से नबील अहमद श्री परवेज आलम, मोहम्मद सुहेल अल्वी शमाइल खान, जीशान अली, शाह जेब शहजाद अली,सम्भल के निर्यातको की ओर से कमल कौशल वार्ष्णेय, ताहिर सलामी,मिसशाजिया खान, मोहम्मद शारिक, मोहम्मद इमरान, अख्तर हुसैन, सहादत हुसैन,पूर्वी वार्ष्णेय,मोहम्मद सुहेब मो अहमद नाज़िम अख़्तर नदीम उस्मान आदि ने भाग लिया।
कार्यक्रम का सफल संचालन जेपी सिंह ने किया।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट