सम्भल। डॉ0 शाने रब अस्पताल पर हुई कार्यवाही के बाद नगर के विक्रम पैलेस मे आईएमए की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक मे शहर के प्रसिद्व चिकित्सकों ने भाग लिया। डॉ0 शहज़ाद आलम आईएमए अध्यक्ष ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि जब समस्या होती है तो आईएमए की बैठक होती है।
डॉ0 शाने रब प्रतिष्ठित फिज़िशयन है, उनको कुछ प्रॉबलम आ रही है। हॉस्पिटल के लिए एनओसी की समस्या के लिए एडमिशटेशन से जाकर रिक्वेस्ट कर प्रॉबलम सोलव कराने का काम करेंगे ओर उनके मेटर मे उनके साथ है। हर संभव प्रयास कर रहे है ओर आईएमए सभी के लिए है। भाजपा नेता की शिकायत पर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर कहा कि हम किसी भी पॉलिटिक्स से इन्वोल नहीं रहते है।
ओर नाहि कमेंटस करते हैं। शिकायत सही है या गलत है इस सवाल पर डॉ0 शहज़ाद ने कहा कि शिकायत सही या गलत है, गलत कहने का मैं अधिकार नहीं रखता। राजेश सिंघल के नाम पर डॉ0 शहज़ाद ने कोई आपत्ति जनक बात नहीं की। एडमिस्टेटिव लेवल पर कोई चैकिंग करता है या कुछ निकलता है तो उसे पूरा किया जायेगा।
सोशल मीडिया पर सीनियर डॉक्टर्स के नाम से वायरल पोस्ट पर कहा कि मैं इसकी निन्दा करता हूँ ओर खण्डन करता हूं। गलत सोच रखने वालो का फैल है, हमारे सीनियर डॉक्टर हमेशा लोगों की सेवा करते हैं। कोरोना काल मे सेवा करने वालें डॉक्टर का व्यक्ति विशेष को क्रेडिट देने पर कहा कि सभी ने सेवा की है ।जिसकी जैसी व्यवस्था थी। जारी प्रेस नोट के अनुसार वक्ताओं ने कहा कि डॉ0 अरविन्द गुप्ता प्रशासनिक लेवल पर डॉ0 शाने रब का पक्ष रखकर हर सम्भव मदद कर रहे है।
आईएमए बिना किसी जाति भेदभाव एवं पक्षपात के अपने हर मेम्बर के साथ रहती है। सीनियर डॉक्टर्स के विरूद्व दैनिक एवं गुरूप पर भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं सारे आरोप बेबुनियाद है। उसका हम खण्डन करते हैं। हम शाने रब के साथ हैं हमारी प्रशासन से अपील है अस्पताल का ताला खुलवाया जाये। डॉ0 शाने रब अस्पताल का अस्पताल न खुलने तक आईएमए सम्भल को कुछ कठिन फैसले लेने पड़ सकते हैं।
जिसमे कम्पलीट स्ट्राइक भी है। इस मौके पर बैठक मे डॉ0 यूसी सक्सेना, डॉ0 वीके पूनिया, डॉ0 अतुल महरोत्रा, डॉ0 अरविन्द गुप्ता, डॉ0 शिखा वार्ष्णेय, डॉ0 राजेश अग्रवाल, डॉ0 कफील खान, डॉ0 उस्मान, डॉ0 संजय वार्ष्णेय, डॉ0 अनिल श्रोत्रिय, डॉ0 शहज़ाद आलम, डॉ0 शरद कुमार, डॉ0 शाने रब, डॉ0 सुधांशु, डॉ0 तौसीफ, डॉ0 तबरेज़ खान, डॉ0 भरत वार्ष्णेय, डॉ0 प्रशांत वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट