सम्भल। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र के दिशा निर्देशन में थाना पुलिस तथा यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर यातायात नियम उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के एमवी एक्ट के अंतर्गत 165 वाहनों के चालान किए गए तथा ₹32000 ऑनलाइन ऑफलाइन शमन शुल्क जमा कराया गया ।

इसी अभियान के अंतर्गत दो पहिया वाहन पर तीन सवारी के 42 चालान,दो पहिया वाहन पर चालक द्वारा हेलमेट ना लगाने पर 72 चालान, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने पर 10 चालान, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के 15 चालान, चार पहिया वाहनो पर सीट बेल्ट ना

लगाना 22 चालान और मोबाइल फ़ोन का प्रयोग करते हुए वाहन चलाना 4 चालान एम वी एक्ट की निम्न धाराओं में चालान किये गए । वाहन चालकों को हेलमेट लगाने के प्रति जागरूक किया गया तथा सभी वाहन चालकों को यातायात नियम पालन करने हेतु जागरूक किया गया।

तथा प्रमुख चौराहों इस्लाम नगर चौराहे बहजोई, चौधरी सराय चौराहा संभल, चंदौसी चौराहा संभल ,तथा यशोदा चौराहे के आसपास दुकानदारों द्वारा लगाया गया अतिक्रमण को हटवाया गया तथा सभी वाहन चालकों को हिदायत दी गई कि सड़क पर वाहन पार्क ना करें।

सम्भल से खलील मलिक की रिपोर्ट