सहसवान। आज विद्युत विभाग के अधिकारी जेई सत्येंद्र कुमार ने बताया की विद्युत कटौती से जनता को निजात दिलाने के लिए जल्द से जल्द जर्जर पड़े तारों को बदलवाने का काम किया जाएगा जिससे इस भीषण गर्मी में जनता को विद्युत कटौती से निजात मिल सके वही जेई सत्येंद्र कुमार ने कहा आए दिन कहीं ना कहीं लाइन में फाल्ट होने का कारण ई-रिक्शा भी साबित हो रहे हैं।ई रिक्शा चालक चोरी छुपे बिजली चोरी कर ई-रिक्शा को चार्ज करने का काम कर रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ भी जल्द अभियान चलाया जाएगा वही सत्येंद्र कुमार ने कहा अधिक ओवरलोड होने के कारण आए दिन लाइनों में फाल्ट देखने को मिल रहे हैं। कई लोगों के घरों में चोरी छुपे एसी ओं के लिए भी चलाया जा रहा है। ऐसे लोगों की लिस्ट भी जल्दी तैयार की जा रही है। और ऐसे लोगों पर विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करा कर कार्रवाई की जाएगी जिससे आए दिन लाइनों में फाल्ट होने से बचा जा सके वही मीटरों का लोड चेक किया जाएगा।