उसावाँ । 4 जुलाई से सावन शुरू हो रहे है , इसके लिए एसडीएम की अध्यक्षता में सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों के साथ थाना प्रांगण में बैठक कर कांवड़ यात्रा मार्ग का भ्रमण किया ।
एसडीएम दातागंज धर्मेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में कांवड़ यात्रा को लेकर बैठक थाना प्रांगण में हुई , कावंड़ यात्रा को लेकर बैठक में मौजूद कस्बा व देहात क्षेत्रों से आये गणमान्य नागरिकों से सुझाव मांगे , इसके बाद एसडीएम धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिसमें सावन मास में सबसे ज्यादा कांवड़ियां उसावाँ होते हुए पटना देवकली के प्राचीन शिव मंदिर पर जाते हैं , बैठक में मौजूद लोगों से सुझाव भी मांगे , बैठक में सीओ कर्मवीर सिंह , सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ राहुल सिद्धार्थ , ईओ सन्दीप चन्द्रा , एंव सम्बन्धित विभागों के कर्मचारी व वॉलिंटियर्स व्यापार मंडल से विक्की गुप्ता ऋषभ गुप्ता नन्हे वर्मा ओम शिव वर्मा ध्रुव सिंह धर्मेंद्र सिंह अजीत सिंह राहुल सिंह मौजूद रहे।
रिपोर्ट बिकी गुप्ता