रिपोर्टर – निर्दोष शर्मा
बदायूँ। आपको बताते चलें कि बदायूँ शहर में सदर कोतवाली क्षेत्र में बाइक चोरों के हौसले बुलंद हो चुके हैं। और कोतवाली पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी रहती है। शहर में कोतवाली क्षेत्र के में लगातार पिछले काफी दिनों से बाइकें चोरी हो रही है और खास बात यह है कि बाइक चोरों ने ज्यादातर बैंकों के बाहर खड़ी बाइकों को ही निशाना बनाने का अच्छा तरीका ढूंढा है। शहर में लगातार बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है और
कोतवाली पुलिस इन चोरियों को दबाने व अधिकारियों से मामले को छुपाने में लगी रहती है मानो ऐसा लग रहा है कोतवाली पुलिस द्वारा बाइक चोरों से सांठगांठ कर रखी है और जिसके चलते लगातार कोतवाली क्षेत्र में पिछले काफी दिनों से बैंकों के बाहर खड़ी
मोटरसाइकिल चोरी हो रही है। सबसे ज्यादा चौंकाने बाला मामला तो आज चोरी हुई बाइक के मामले में सामने आया पीड़ित जब कोतवाली में अपनी बाइक की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने गया तो बाइक चोर का फोटो कोतवाली पुलिस के पास पहले से ही मौजूद था। हैरत करने वाली बात यह है कि जो फोटो पुलिस के पास है वह फोटो कोतवाली पुलिस द्वारा रूटीन चेकअप में संदिग्ध व्यक्तियों के लिए गए थे। जिस संदिग्ध व्यक्ति का एसबीआई बैंक के सामने पुलिस ने फोटो लिया था। फोटो लेने के बाद संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी लेना भी कोतवाली पुलिस ने उचित नहीं समझा और उसे ऐसे ही जाने दिया, मजे की बात यह है कि पुलिस के फोटो लेने के 15 मिनट बाद ही संदिग्ध व्यक्ति ने एसबीआई बैंक के कर्मचारी की बाइक चोरी कर ली और पुलिस उसकी
आज तक कोई जानकारी तक नहीं जुटा पाई और उसी व्यक्ति ने दूसरी वारदात को भी आराम से अंजाम दे दिया। यह बाइक चोर कोतवाली पुलिस क्षेत्र मे कई बार बाइक चोरी को अंजाम दे चुका है। पुलिस बाईक चोर को तलाश नहीं कर सकी इसे सदर कोतवाली पुलिस की नाकामी कहें या कुछ और जिसके चलते शहरवासियों में अपनी बाइकों की सुरक्षा को लेकर भय का माहौल बना हुआ है। और अलग अलग तरीके से बाईक चोरी का मामला चर्चाओं का विषय बना हुआ है। इस तरह की तरह की वारदातों से बैंकों के बाहर और आसपास सुरक्षा व्यवस्था कमजोर नजर आती है जो कि एक चिंता का विषय है