उघैती। कई सालों से लगातार इलाज चल रहा था लेकिन आज लगभग 3:00 अंतिम सांस ली सुधीर पुत्र नरेश पाल सिंह उम्र 28 निवासी उघैती पिछले एक दशक से अनुदेशक कटनना गाँव बदायूँ क्षेत्र में तैनात था। तैनात के बाद बदायूँ रहकर ही नौकरी करने लगा 3 साल पहले अचानक हालत बिगड़ने लगी परिजनों ने दिल्ली टेस्ट कराया टेस्ट में लिवर कैंसर निकला लीवर कैंसर निकला तो परिजनों का हाल बेहाल हो गया 3 साल से लगातार कैंसर से लड़ता रहा बच्चों को अनुदेशक द्वारा शिक्षा देता रहा लेकिन 1 महीने से स्थिति बिगड़ने लगी शरीर में किसी प्रकार का सुधार नहीं होने लगा छुट्टी लेने के बाद दिल्ली एम्स मैं इलाज शुरू हो गया इलाज में कोई भी सुधार नहीं आया सुधार ना आने के बाद आज लगभग 3:00 सुधीर ने अंतिम सांस ली परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है सुधीर का व्यवहार बहुत ही अच्छा था।

कस्बा के लोगों को जैसे ही मौत की सूचना मिली चर्चा शुरू हो गई सैकड़ों लोग घर पर देखने के लिए चल पड़े सभी की आंखें नम थी पिता सिपाही की सर्विस करते थे 2019 में रिटायर हो गए परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है मौत होने के बाद परिजन अंतिम संस्कार करने के लिए कछला घाट ले गए।

रिपोर्ट अकरम मलिक