उघैती। उघैती थाना क्षेत्र में लगातार बिजली की समस्या बढ़ती जा रही है 33 केवी की लाइन जर्जर होने के कारण लगातार बिजली की समस्या खड़ी होती जा रही है। लेकिन विभाग और ठेकेदार फोन पर ही आश्वासन दे देते हैं। इसी समस्या को लेकर आज किसान यूनियन के नेता मंडल अध्यक्ष सौदान सिंह अमरण अनशन पर बैठ गये है। अगर तत्काल में 33kv लाइन सही नहीं कराई गई तो हम लोगो का धरना जारी रहेगा लगातार फसलें सुख रही हैं। क्षेत्र की जनता को लाइन जर्जर होने के कारण बिजली प्राप्त नहीं हो रही है। कई बार उच्च अधिकारियों को भी अवगत करा दिया है लेकिन अधिकारी सुनने को राजी नहीं है। इसी को लेकर आज किसान यूनियन के नेता अमरण अनशन बैठ गये
सुरेंद्र सिंह किसान यूनियन नेता जिला सचिव ने बताया लगातार बिजली की समस्या बिसौली से उघैती 33 केवी लाइन जर्जर हो चुकी है। फोन पर ठेकेदार से बात की गई ठेकेदार ने बताया बहुत जल्द कार्य शुरू कर दिया जाएगा। लेकिन अभी तक कार्य शुरू नहीं हुआ है अगर तत्काल में कार्य शुरू नहीं किया गया। तब तक बिजली घर पर धरना जारी रहेगा।

रिपोर्ट अकरम मलिक