बरे बेचकर परिवार का करता था पालन-पोषण

बरे और हींग के पानी के आधीन थे बच्चे
उघैती। कस्बा और क्षेत्र में लगभग 10 साल से बरे पानी बेचने का काम करता था। शराफत पुत्र रोशन उम्र 40 साल निवासी इस्लामनगर मोहल्ला मुस्तफाबाद बरे पानी तैयार करके लगभग रोज की तरह सुबह आठ बजे घर से निकल आता था। बरे और पानी बेचने को लेकर पहले उघैती और आसपास के क्षेत्र में रोज की तरह आवाज के द्वारा बिक्री करता था। बच्चे जैसे ही आवाज सुनते थे और लाइन से बिक्री होती थी। बच्चे बरे और पानी के आधीन हो गए थे कल बुधवार के दिन बच्चों के पालन पोषण को लेकर सुबह 8:00 बजे घर से बिक्री करने के लिए निकल आया रोज की तरह बिक्री करके रात करीब उघैती से इस्लामनगर को जा रहा था। तभी अज्ञात वाहन ने चाचीपुर पर टक्कर मार दी टक्कर मारने के बाद सड़क या आस पास पड़े हुए था। तभी 112 गाड़ी निकल कर जा रही थी और पुलिस की नजर पड़ी पुलिस ने लगभग 8:00 बजे फोन करके सूचना दी परिजन घटनास्थल पर आ गए और इलाज के लिए रुदायन अस्पताल ले गए लेकिन रुदायन अस्पताल से रेफर कर दिया और परिजन मुरादाबाद के लिए ले जा रहे थे।लेकिन इस्लाम नगर और रुदायन के बीच में दम तोड़ दिया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। जैसे ही क्षेत्र में एक्सीडेंट की खबर लोगों के कान तक पहुंची लोग अफसोस करने लगे क्षेत्र में एक बरे पानी के नाम से मशहूर थे शराफत शराफत के पांच बच्चे थे। इसी कार्य से परिवार का पालन पोषण कर रहे थे।परिवार में सबसे बड़ा पुत्र अनस है अनस ने बताया कि पापा का कार्य था वह लगातार जारी रहेगा उस काम को मैं आगे लेकर जाऊंगा मां गुलशन का रो रो कर बुरा हाल परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम के कब्रिस्तान में दफन किया।

रिपोर्ट अकरम मलिक