बिनाबर । थाना बिनावर क्षेत्र के बरेली बदायूं हाईवे पर गांव घटपुरी के पास एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने जबरदस्त टक्कर मार दी जहां बाइक सवार की मौत हो गई
घटना शनिवार शाम लगभग 7:30 बजे की है जहां गांव घटपुरी निवासी श्याम पाल 30 वर्ष पुत्र रामस्वरूप अपनी बाइक से मलगांव से साप्ताहिक बाजार करके अपने गांव घटपुरी को लौट रहा था जहां महाराज ढाबा के पास सामने सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी ।जहां बाइक सवार श्याम पाल 30 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई । हादसा इतना जबरदस्त था की हेलमेट के परखच्चे उड़ गए व बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई इसकी सूचना जब स्थानीय लोगों ने मृतक के परिवारवालों को दी । जहां गांव वाले घटनास्थल पर पहुंच गए परिवार वाले इस दुर्घटना को किसी अज्ञात
वाहन से टक्कर मारने की आशंका जता रहे हैं सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर के पोस्टमार्टम को भेज दिया।

slot thailand