सम्भल। ब्लाक की ग्राम पंचायत मौजमपुर उर्फ बिशनपुर में ग्रामीणों ने सड़क पर उतर कर राशन डीलर के खिलाफ किया क्या प्रदर्शन और नारेबाजी ग्रामीणों ने सड़क पर उतर कर राशन डीलर के खिलाफ राशन डीलर हाय हाय के नारे लगाए

सम्भल मे ब्लाक की ग्राम पंचायत मौजमपुर उर्फ बिशनपुर में राशन डीलर से तंग आकर लोगों में आक्रोश भर आया ग्रामीणों का कहना है कि राशन डीलर मदनपाल पुत्र दानवीर पिछले 2 महीने से हमें राशन नहीं दिया है और वह हर महीने हमारे अंगूठा लगवा कर ले जाता है और कहता है कि घर आकर राशन ले लेना और जब हम जाते हैं तो कह देता है कि राशन खत्म हो गया

अगले महीने ले लेना यह सिलसिला पिछले 2 महीने से बिशनपुर के राशन डीलर मदन पाल सिंह पुत्र दानवीर का तांडव देख लोगों में आक्रोश पनप रहा है।इसमें ग्रामीणों ने बताया कि हमने इसकी शिकायत कई बार कुछ अधिकारियों से भी कर दी है। लेकिन राशन डीलर कहता है कि आप कहीं भी चले जाओ मेरा कुछ नहीं होने वाला और आपसे जो कुछ हो सके मेरा कर ले

राशन डीलर घर जाकर कार्ड धारको से अंगूठा लगवा लेता है लेकिन राशन नहीं देता है।जिसके कारण आज दिन शुक्रवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर न्याय की मांग की है। प्रदर्शन करता कमलेश रीवा सोमवती नेतराम संजय बदन सिंह प्रेमवती कलुआ मुन्नी पुष्पा शशि व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।