सम्भल। आज कलेक्टर सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में आईजीआरएस के डिफाल्टर एवं लंबित संदर्भों के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें अपर जिलाधिकारी ने डिफाल्टर एवं लंबित संदर्भ के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। जिसमें लंबित संदर्भ के अंतर्गत जिला पूर्ति अधिकारी, खंड विकास अधिकारी संभल, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका चंदौसी, चकबंदी अधिकारी चंदौसी, संभल, एसडीएम चंदौसी ,खनन अधिकारी, उप जिलाधिकारी गन्नौर आदि की लंबित संदर्भ के विषय में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपनी कार्य में सुधार लाएं। तथा आईजीआरएस  पोर्टल पर शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें और उन्होंने कहा कि आइजीआरएस पोर्टल पर जिन अधिकारियों ने अपनी प्रोफाइल का संशोधन नहीं किया है वह शीघ्र ही संशोधन कराना सुनिश्चित करें तथा जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन अधिकारियों के द्वारा गुणवत्तापूर्ण आईजीआरएस शिकायत का निस्तारण नहीं किया गया है वह गुणवत्तापूर्ण शिकायत का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। जिसमें किसी प्रकार की लापरवाही संज्ञान में ना आए।
 इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान,अपर जिला अधिकारी प्रदीप वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तरन्नुम रजा, संभागीय वन विभाग अधिकारी अरविंद कुमार,जिला विकास अधिकारी रामा अशीष एस ई विद्युत एके सिंह एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।

सम्भल से खलील मलिक की रिपोर्ट 
slot thailand