इस्लामनगर। ब्लाक सभागार में सोमवार को क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक हुई। इस दौरान ब्लाक प्रमुख, ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य सहित अन्य अधिकारियों ने क्षेत्र के विकास कार्यों पर मंथन किया।
ब्लाक सभागार में सोमवार को आहूत बैठक में ब्लाक प्रमुख गजेंद्र सिंह यादव व एडीओ पंचायत के अलावा ग्राम प्रधान व बीडीसी सदस्य मौजूद रहे। इस दौरान ग्राम प्रधानों सहित अन्यों ने क्षेत्र में विकास को प्रस्ताव के पत्र दिए। वहीं, सीएचसी प्रभारी डा.रोहित कुमार ने स्वास्थ्य व आयुष्मान कार्ड को लेकर जागरूक किया। इसके अलावा शिक्षा विभाग से खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने शिक्षा संबंधित वाते बताई वहीं एडीओ समाज कल्याण राजेश कुमार ने पेंशनों के बारे में बताया लेकिन बाल पुष्टाहार विभाग से सीडीपीओ और बिजली विभाग से जेई समेत कई विभाग के अधिकारी इस बैठक में नहीं पहुंचे। बैठक में मौजूद लोग संबंधित विभागों के अधिकारियों का इंजतार करते रहे। इस दौरान एडीओ पंचायत नरेशपाल सिंह सहित कई ब्लाक के अधिकारी मौजूद रहे। ग्राम प्रधानों ने बाल पुष्टाहार वितरण में बरती जा रही लापरवाही को लेकर बाल पुष्टाहार विभाग के बाबू को जानकर खरी खोटी सुनाई। क्षेत्र पंचायत बोर्ड की बैठक में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख गजेंद्र सिंह यादव रहे। इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्यों और ग्राम प्रधानों ने गांवों के विकास कार्यों को लेकर ब्लाक प्रमुख और ब्लाक के अन्य अधिकारियों को लिखित में विकास कार्यो का प्रस्ताव बनाकर सौंपा। इस मौके पर एडीओ कृषि अशोक शर्मा,एडीओ पंचायत नरेशपाल सिंह,प्रधान व बीडीसी सदस्य समेत आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट रंजीत कुमार