भारतीय किसान संघ द्वारा भर्रा गिनौरा नंगली से खानपुर मार्ग को जोड़ने के लिए गिनौरा नंगली कच्चे रास्ते को पक्की सड़क बनवाने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर एसडीएम स्याना द्वारा ज्ञापित मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन नायब तहसीलदार को दिया गया । गड्ढा युक्त कच्चा रास्ता होने के कारण बरसात में बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं और किसान अपने फल और सब्जी मंडी तक नहीं पहुंचा पाते हैं। फल मंडी ले जाते समय खराब हो जाते हैं। जिससे किसानों को काफी नुकसान होता है।इस 4.5 किलोमीटर का रास्ता बनने से इस रास्ते से जुड़े लगभग आठ 10 गांव के किसानों व आम जन को भी फायदा होगा धरना स्थल पर भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष महेश चंद लोधी मेरठ प्रांत मंत्री अनुराग त्यागी जिला उपाध्यक्ष लाल सिंह तोमर जी जिला महिला प्रमुख विनती चौधरी एडवोकेट जिला युवा प्रमुख ठाकुर शिव कुमार सिंह गौर जिला सह मंत्री श्यामवीर सिंह जी और ठाकुर सुनील कुमार गौड़, कालीचरण जी खंड उपाध्यक्ष जहांगीराबाद , राजकुमार राजपूत लखावटी ब्लॉक अध्यक्ष तथा आसपास के 10 गांवों के सैकड़ों किसान शामिल रहे।