मेरी लाइफ, मेरा स्वच्छ शहर
भारत सरकार व उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों में नगर निगम बरेली द्वारा विशेष अभियान चलाकर RRR सेन्टर खोले जाने एवं उनका नियमित संचालन कराया जा रहा है। नगर निगम बरेली द्वारा संचालित नगर निगम के सामने स्थित RRR सेन्टर का आज दोपहर आकस्मिक निरीक्षण नगर आयुक्त निधि गुप्ता द्वारा किया गया, RRR सेन्टर को और अधिक सुदृढ़ बनाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये। नगर आयुक्त द्वारा नगर निगम बरेली के कबाड़ से तैयार किये गये मोर आदि जिसे बरेली कॉलेज के निकट चौराहे के पास बनाया जा रहा है का भी निरीक्षण किया गया।
R- Reduce – प्रथम R का अनुपालन किये जाने के लिए यह आवश्यक है कि स्थानीय नागरिको द्वारा दैनिक जीवन में उपयोग होनी वाली वस्तुएं जैसे पानी की बोतल, प्लास्टिक के थैले, सिंगल यूज प्लास्टिक आदि का कम से कम उपयोग करके उनके स्थान पर स्टील की बोतले, स्टील के बर्तन तथा कपड़े के थैले आदि का उपयोग करके कूड़े के
उत्पादन को कम किया जा सकता है।
R- Reuse – द्वितीय R का अनुपालन किये जाने हेतु यह आवश्यक है कि स्थानीय नागरिको द्वारा दैनिक जीवन में प्रयोग होने वाले ऐसी सामग्री जो किसी व्यक्ति के लिये निस्प्रयोज्य है परन्तु वही सामग्री किसी अन्य व्यक्ति के लिये उपयोगी हो सकती है जैसे कि बच्चो की किताबे, पुराने कपड़े पुराने जूते चप्पल, पुराने बर्तन, पुराना फर्नीचर, पुराने खिलौने आदि को दान करके किसी जरुरतमंद व्यक्ति तक पहुचाकर उसका पुनः उपयोग सुनिश्चित हो सकता है।
R- Recycle – तृतीय R के अनुपालन किये जाने हेतु यह आवश्यक है कि स्थानीय नागरिको द्वारा अपने दैनिक जीवन में उत्पादित होने वाली निस्प्रयोज्य सामग्री जैसे प्लास्टिक के पुराने बाल्टी, मग्गा, बर्तन, बोतल, खराब जूते चप्पल आदि को रिसाइकिल कर पुनः उपयोगी वस्तुओं में परिवर्तित कर उपयोग किया जा सकता है।