भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे मेरी लाइफ मेरा शहर कार्यक्रम के अंतर्गत नागरिकों द्वारा अपने कार्यालय घर व्यापारिक प्रतिष्ठान व अन्य स्थानों से निकलने वाले प्लास्टिक के सामान कपड़े किताबें पुराने बर्तन जूते खिलौने व कूड़ा आदि सार्वजानिक स्थलों पर फेंक दिया जाता है, जिससे जहां एक और कूड़े की मात्रा में अनावश्यक रूप से बढ़ जाती है,वहीं दूसरी ओर पुराने सामान में काफी सामान इस प्रकार का भी होता है जिसे पुनः उपयोग किया जा सकता है उसे रिसाइकल करके नई उपयोगी वस्तु में परिवर्तन किया जा सकता है,इससे कूड़े की मात्रा नहीं होगी, उक्त अभियान द्वारा दिनांक 20 मई से अभियान चलाया जाना है नगर आयुक्त निधि गुप्ता के निर्देश पर आज अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह द्वारा RRR सेंटर को संचालित करने के लिए एनजीओ, अधिकारियों के साथ व्यापार मंडल के प्रतिनिधि और शहर के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ वार्ता की गई सभी लोगों ने अपर नगर आयुक्त को सहयोग का आश्वासन दिया,बैठक में राजेश कुमार यादव प्रभारी स्वच्छता अभियान, ऋषभ अग्रवाल,अभय अग्रवाल,सोभित सक्सेना,विवेक जौहरी, कुंदन सिंह, दानिश जमाल,देवेश अग्रवाल बॉबी,सहित तमाम ब्यापारी लोग उपस्थित रहे
सीनियर पीसीएस अपर नगर आयुक्त सर्वेश कुमार गुप्ता ने दी बताया नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के अंतर्गत पर्यावरण को शुद्ध बढ़ाने के लिए नगर निगम द्वारा मुख्य मार्गो रामपुर रोड,बदायूं रोड, डेलापीर रोड,के किनारे दोनों तरफ 8 किलोमीटर के रेंज में वृक्षारोपण कराया जायेगा….