बनने के बाद कुछ इस तरीके से दिखेगा पार्क
BDA देगा बरेली को एक और बड़ा तोहफा…
शहरवासियों को मिलने वाला है अच्छा वातावरण
रामगंगानगर योजना की सफलता के बाद BDA ने किया शहर का रूख….
BDA ने दिल्ली रोड, रामपुर रोड,बदायूं रोड, बीसलपुर रोड को फोर व सिक्स लेन से जोड़ा बरेली शहर को…..
शहर के चारों सीमाओं पर बन रहे हैं चार द्वार, राम द्वार,लक्ष्मण द्वार,भरत द्वार,
पार्क का निरीक्षण करते आईएएस अधिकारी जोगिंदर सिंह
बरेली में BDA द्वारा शहर में आने वाली दिल्ली रोड, शाहजहांपुर रोड, बीसलपुर रोड,बदायूं रोड,को फोर लेन से जोड़ने के बाद शहर के लिए महत्वपूर्ण कार्य करने जा रहा है आपको बता दें DD PURAM जैसी पॉश कॉलोनी में पार्क की स्थिति बहुत ही खस्ता हाल थी,BDA के अधिकारियों की नजर जब उस पर पड़ी तो उन्होंने इसका सौंदर्य करण का मन बनाया आज वह मूर्त रूप लेने जा रहा है पार्क का कार्य तीव्र गति से चल रहा है कुछ ही दिनों में बरेली वासियों को शहर के बीचोबीच एक शानदार पार्क मिलेगा,
इस पार्क की विशेषता यह होगी कि यह एक तो शहर के बीचो बीच में है और स्टेडियम मेन रोड से गंगाशील रोड को जोड़ता है,शहरवासी भी जानते हैं कि BDA द्वारा जो कार्य कराए जा रहे हैं वह गुणवत्ता पूर्वक होते हैं,इसीलिए शहर की जनता का मानना है कि यह पार्क शहर के अन्य पार्को से कहीं ज्यादा सुंदर व बेहतर होगा,DD PURAM आसपास के लोग पार्क का कार्य पूर्ण होने का बेसब्री से इंतजार है,
सीएनएन भारत के खास बातचीत में BDA उपाध्यक्ष IAS जोगिंदर सिंह ने बताया कि हम शहरवासियों को बुनियादी सुविधाओं देने की कोशिश कर रहे हैं,जिससे लोगों को अच्छा वातावरण मिल सके….