सहसवान। तहसील क्षेत्र की सीमा में बहने वाली गंगा नदी के अस्थाई थापड़ घाट पर बुद्ध पूर्णिमा गंगा स्नान करने गए आधा दर्जन दोस्तों की टुकड़ी में एक दोस्त गंगा नदी के तेज बहाव में फंस जाने से डूबकर मृत्यु हो गई जबकि दोस्तों ने गोताखोरों के साथ 1 घंटे की मशक्कत के बाद डूबे हुए युवक को जब तक निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। हादसे से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने मृतक के शव को सील करके पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेजा हैI
मिली जानकारी के मुताबिक नगर के मोहल्ला जहांगीराबाद निवासी दिनेश पुत्र वेदप्रकाश 28 वर्ष अपने ही मोहल्ले के दोस्त अर्जुन बबलू कमल रवि राजेश के साथ बुद्धपूर्णिमा दिवस पर सहसवान तहसील क्षेत्र में बहने वाली गंगा नदी के थापड़ गंगा अस्थाई घाट पर सुबह 10 बजे के लगभग बाइक पर सवार होकर नहाने पहुंचे थे। नहाते समय दिनेश दोस्तों से अलग होकर नहाने लगा जो गंगा के तेज बहाव में फस कर डूबने लगा दिनेश को डूबता देखकर दोस्तों ने पहले तो स्वयं उसे बचाने का प्रयास किया।
परंतु असफलता हाथ लगने पर चीख-पुकार करने लगे जिस पर गंगा नदी नहाने आए कई तरह गंगा नदी में कूद गए और लगभग 1 घंटे के बाद जैसे तैसे दिनेश को ढूंढ कर गंगा के तेज बहाव से बाहर लेकर आए जब तक उपरोक्त लोग दिनेश को बाहर लाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी मामले की जानकारी तत्काल दोस्तों ने दिनेश के परिजनों को दी। तथा शव को किसी वाहन से सीएचसी सहसवान लेकर पहुंचे दिनेश के शव को देखकर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया सैकड़ों की तादाद में परिजन एवं मोहल्लेवासी सीएचसी परिसर में पहुंचकर दिनेश के शव को देखकर विलाप करने लगे बताया जाता है। कि दिनेश की पत्नी पूजा थाना कादरचौक के ग्राम शेखूपुर जुड़वा बच्चे मयंक वृत्तिका 4 वर्ष के साथ एक माह पूर्व किसी वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गई हुई थी घटना की खबर मृतक की पत्नी पूजा को भी दे दी गई है। जिसका रोते-रोते बुरा हाल है। पुलिस ने मृतक के शव को सील करके पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेजा हैI