पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा में संपन्न हुआ जनपद में मतदान
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने बहजोई एवं चंदौसी, नरौली,संभल, सिरसी की बूथों का किया निरीक्षण
जनपद में हुआ शांतिपूर्ण मतदान
सम्भल।आज जनपद में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 का मतदान संपन्न हुआ जिसमें जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने अपने कुशल निर्देशन में सकुशल एवं निष्पक्षता एवं शांतिपूर्ण तरीके से जनपद में मतदान कराया।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रातः से ही जनपद का भ्रमण किया एवं सर्वप्रथम नगर पालिका बहजोई के इंटरमीडिएट कॉलेज एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए बूथों पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके उपरांत नगर पालिका चंदौसी के फजलुर्रहमान इंटर कॉलेज चंदौसी एवं श्री अक्रूर जी कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में बनाए गए बूथों का निरीक्षण करते हुए
जिलाधिकारी ने उपस्थित कार्मिकों को निर्देशित करते हुए कहा कि अगर कोई भी मतदाता संदिग्ध लगता है तो उसके पहचान पत्र की जांच कराना सुनिश्चित करें एवं किसी भी दशा में कोई भी फर्जी मतदान ना किया जाए यह भी सुनिश्चित किया जाए।
नगर पंचायत नरौली के प्राथमिक विद्यालय नरौली एवं कन्या जूनियर हाई स्कूल नरौली में बनाए गए बूथों का भी निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देशित करते हुए कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को प्रत्येक दशा में ध्यान में रखते हुए मतदान कराएं।
नगर पालिका संभल के कन्या प्राथमिक विद्यालय मियां सराय एवं एच एम एम पब्लिक स्कूल दीपा सराय तथा अंजुमन मु0 इस्लामी नखासा संभल एवं एमजीएम डिग्री कॉलेज चौधरी सराय संभल में बनाए गए बूथों का निरीक्षण किया। एवं समस्त कार्मिकों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी बूथ पर फर्जी मतदान किसी भी दशा में ना हो एवं मतदान कर्ता का पहचान पत्र से मिलान किया जाए उसके उपरांत ही उसको मतदान के लिए भेजा जाए एवं बाएं हाथ की तर्जनी उंगली पर स्याही प्रत्येक दशा में लगाएं जिससे कोई भी फर्जी मतदान ना हो सके।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने नगर पंचायत सिरसी के जवाहरलाल मेमोरियल इंटर कॉलेज में बनाए गए बूथों निरीक्षण किया एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था एवं पारदर्शिता के साथ नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 का समापन किया जाए। जिसमे किसी प्रकार की लापरवाही संज्ञान में आए।
नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को शांतिपूर्ण,निष्पक्ष,एवं सफलता पूर्वक संपन्न कराने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग लखनऊ द्वारा संभल के लिए नियुक्त प्रेक्षक महोदया श्रीमती धनलक्ष्मी के.सचिव,मानवाधिकार आयोग लखनऊ ने जनपद संभल के नगर पंचायत गवां के नवीन प्राथमिक विद्यालय एवं हरि बाबा जनता इंटर कॉलेज गवां एवं नगर पंचायत बबराला के बाबू राम सिंह भाय सिंह डिग्री कॉलेज बबराला में बनाए गए बूथों निरीक्षण किया एवं वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
नगर पंचायत गुन्नौर के डीएवी स्कूल गुन्नौर एवं नगर पंचायत नरौली के प्राथमिक विद्यालय एवं कार्यालय नगर पंचायत तथा सिरसी नगर पंचायत के जवाहरलाल मेमोरियल इंटर कॉलेज तथा नगर पालिका बहजोई के वार्ष्णेय इंटर कॉलेज ,नगर पालिका चंदौसी के आईटीआई कॉलेज एवं एसएम इंटर कॉलेज तथा नगरपालिका संभल के महात्मा गांधी मेमोरियल डिग्री कॉलेज चौधरी सराय तथा शंकर भूषण शरण इंटर कॉलेज एवं हिंद इंटर कॉलेज संभल में बनाए गए बूथों का निरीक्षण किया एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए संबंधित कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी मनीष बंसल सम्भल
सम्भल खलील मलिक