बूथों पर स्वच्छ पेयजल, प्रकाश, साफ सफाई एवं शौचालय की रहे पर्याप्त व्यवस्था…… जिलाधिकारी
सम्भल।आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को शांतिपूर्ण ढंग एवं निष्पक्षता से संपन्न कराने हेतु समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल मजिस्ट्रेट तथा समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका नगर पंचायत के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें जिलाधिकारी ने आईटीआई चंदौसी के बूथ के सेक्टर मजिस्ट्रेट से आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए बूथ पर समस्त व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने के निर्देश दिए एवं उन्होंने कहा कि बूथ पर सभी आधारभूत व्यवस्थाएं जैसे शौचालय, पेयजल, साफ सफाई तथा प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था रहे। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
और जिलाधिकारी ने समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देशित करते हुए कहा कि 24 घंटे के अंदर अपने अपने बूथों की सारी व्यवस्थाओं को चेक कर लें अगर आधारभूत सुविधाओं में कोई कमी पाई जाती है तो समय रहते हुए उसको ठीक कराना सुनिश्चित करें। इसके पश्चात उच्च अधिकारी के निरीक्षण के दौरान बूथ पर आधारभूत सुविधाओं में कोई कमी पाई जाती है तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई संज्ञान में लाई जाएगी।
जिलाधिकारी ने समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देशित करते हुए कहा कि बूथों पर प्रमुख सुविधाएं होना आवश्यक हैं जैसे बूथ के बाहर पेंटिंग के माध्यम से बूथ के बारे में स्पष्ट जानकारी दीवार पर अंकित की जाए तथा जहां कहीं स्थानीय निकाय के अलावा विधानसभा या अन्य चुनाव से संबंधित जानकारी अंकित है तो उसको ए फोर साइज कागज से ढकवा दिया जाए ताकि लोगों में कोई भ्रम उत्पन्न ना हो।
जिलाधिकारी ने कहा कि बूथ के बाहर मुख्य द्वार पर बूथ संख्या भी अंकित हो तथा उन्होंने कहा कि उचित स्थानों पर प्रतीक चिन्ह लगाए जाएं ताकि बूथों पर मतदाताओं को जाने में आसानी हो। और उन्होंने कहा कि बूथ पर जाकर मतदान से पूर्व ही बूथ को खाली कराते हुए साफ सफाई कराना सुनिश्चित करें। बूथ के प्रत्येक कक्ष में प्रकाश की अच्छी व्यवस्था हो तथा पंखे भी संचालित हालत में रहने चाहिए।
और समस्त बूथों पर इनवर्टर या जनरेटर की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। एवं प्रत्येक बूथ पर रेंप की भी पर्याप्त व्यवस्था हो। बूथों पर स्वच्छ पेयजल भी पर पर्याप्त रूप से व्यवस्थित हो यह भी सुनिश्चित किया जाए। शौचालयों की साफ-सफाई भी सुनिश्चित की जाए। तथा उसमें पानी की पर्याप्त व्यवस्था रहे तथा महिलाओं के लिए अलग से शौचालय की व्यवस्था की जाए।
पिंक बूथ को लेकर भी जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए और उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पिंक बूथ को आदर्श बूथ बनाया जाए तथा उसमें साफ सफाई एवं शौचालय की अच्छी व्यवस्था रहे।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, उपजिलाधिकारी संभल सुनील कुमार त्रिवेदी, उप जिलाधिकारी चंदौसी रामकेश धामा, डिप्टी कलेक्टर रमेश बाबू ,जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुंद प्रसाद, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र गौतम, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, सहित समस्त सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।
सम्भल खलील मलिक