सम्भल। कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में यूपीपीसीएल अध्यक्ष एम देवराज ने विद्युत विभाग के समस्त अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय प्रवास में मुरादाबाद मंडल के सभी जिलों रामपुर, मुरादाबाद, संभल तथा अमरोहा जनपद में विद्युत व्यवस्था के सन्दर्भ में बैठक एस डी ओ,अधिशासीअभियन्ता,अधीक्षण अभियन्ता और मुख्य अभियंता के साथ हुई।
उन्होंने बताया कि इन बैठकों में उन्होंने पावर कारपोरेशन और डिस्कॉम कंपनियों की वित्तीय स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी दी। अधिकारियों से भी उनके कार्यों के अनुभव साझा किए। विद्युत व्यवस्था संबंधी समस्याओं के प्रभावी निस्तारण के लिए कहा। अध्यक्ष द्वारा 3 दिवसीय इस प्रयास का अधिकारियों में बहुत सकारात्मक प्रभाव दिखाई दिया। विद्युत व्यवस्था से संबंधित छोटी छोटी बातों पर जिस तरह विस्तार से उन्होंने जानकारी साझा की उसको विद्युत कार्मिकों ने बहुत सराहना की। विशेषकर युवा अधिकारियों ने बहुत उत्साह दिखाया। अध्यक्ष को लोगों ने आश्वस्त किया कि वे मेहनत से काम करके बेहतर परिणाम देंगे।
अध्यक्ष ने उपभोक्ता देवो भव की नीति के साथ काम करने की सीख दी। जितने की बिजली दें उतना राजस्व वसूलें यह निर्देशित किया। साथ ही बिजली चोरी रोकने, सभी को सही रीडिंग का बिल देने तथा एमओयू को पूरा करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि हमारा कार्य बहुत महत्वपूर्ण है। अतः हम अपनी जिम्मे दारी को समझे।
और उन्होंने लाइन लॉस के बारे में एसडीओ से जानकारी प्राप्त की एवं संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि बिजली उपभोक्ताओं को बिल रीडिंग समय से निकाल कर दी जाए जिससे उपभोक्ता समय से अपना बिल जमा कर सके।
और उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जिन उपभोक्ताओं के बिल जमा न होने के कारण कनेक्शन डिस्कनेक्ट किए गए हैं। उसके उपरांत भी उन्होंने बिल अभी तक जमा नहीं किया है उनकी सूची बनाकर विजिलेंस टीम को दी जाए जिससे उनके खिलाफ विधिवत कार्रवाई की जा सके।
इसके उपरांत विकासखंड बहजोई ग्राम रमपुरा स्थित प्रस्तावित ट्रांसमिशन उपकेंद्र स्थल का निरीक्षण किया। एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर एस ई विद्युत ए के सिंह एवं समस्त एक्स ई एन विद्युत तथा समस्त एसडीओ उपस्थित रहे।
सम्भल खलील मलिक