सम्भल।सदर नगर पालिका परिषद चेयरमैन पद का चुनाव जैसे जैसे नजदीक आता जा रहा है।उतना ही दिलचस्प होता जा रहा है। इसका फायदा सीधा सीधा बहुजन समाज पार्टी की चेयरमैन पद की प्रत्याशी आजमा तशकील को पहुँच रहा है, जो कि एक पढ़ी लिखी प्रत्याशी हैं। जिसके लिये हाजी शकील अहमद कुरेशी अपनी पुत्रवधू के लिए सम्भल क्षेत्र के खेड़े मोहल्ले में जगह जगह नुक्कड़ सभाएं कर अपनी पुत्रवधू के पक्ष में मतदाताओं को आने वाले चुनाव के दिन हाथी के निशान पर बटन दबाकर ज्यादा से ज्यादा वोट देकर कामयाबी हासिल करने के लिए वोटरों को जागरूक कर रहे हैं, और किसी के बहकावे में ना आने का भी आग्रह कर रहे हैं।

इधर एआईएम आई एम पार्टी में प्रदेश महासचिव के पद पर रहे इमरान बॉबी ने बहुजन समाज पार्टी के हाजी शकील अहमद कुरैशी के कैंप कार्यालय पर भरी तादात में अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ यह बसपा पार्टी ज्वाइन करते हुए कहा, मेरी कई बरसों से दिली इच्छा थी की मैं हाजी शकील अहमद जैसे व्यक्ति जो कि संभल के विकास के लिए मिलना मुश्किल है। जिन्होंने पहले भी विकास कराया है आगे भी करेंगे।मुझे पूरी उम्मीद है, अब मैं भी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलूंगा, और संभल में विकास की किसी तरह की कमी जनता को महसूस नही होने दूंगा यह मेरा वायदा है इसीलिए मैं ए आई एम आई एम पार्टी को छोड़कर बहुजन समाज पार्टी में अपने समर्थकों के साथ शामिल हुआ हूं।अगर विकास की बात करी जाए तो हाजी शकील का कहना है।अभी वोटरों को यह नहीं मालूम कि मैंने चेयरमैन पद पर रहते हुए संभल का विकास कराया है अगर कहीं कब्रिस्तान को बनवाया है। तो हिंदू भाइयों श्मशान घाट में भी काम कराया है। अगर मुसलमानों को पानी की सप्लाई सुनिश्चित कराई है।तो हिंदू भाइयों को भी पानी मुहैया कराया है।मेरे रहते किसी भी तरह का किसी भी जाति के प्रति कोई भेदभाव की नीति से कार्य नहीं किया गया है और न ही किया जाएगा अगर बात मेडिकल कॉलेज की करें तो इसके लिए प्रशासन द्वारा जमीन सिरसी में देखी जा रही थी।

जब इस बात की खबर सत्ता पक्ष एक मंत्री को लगी तो, उन्होंने कहा सिरसी में किसी हाल में मेडिकल कॉलेज नहीं बनेगा क्या संभल में कोई उद्योगपति ऐसा नहीं है जो मेडिकल कॉलेज के लिए जगह मुहैया करा दे तब प्रशासन ने मेडिकल कॉलेज के संबंध में मुझसे वार्ता की और मैंने संभल के आवाम को देखते हुए मेडिकल कॉलेज के लिए करोड़ों रुपए की जगह भी दी है।यह जगह इसीलिए दी गई थी की संभल की जनता को रोजगार मिलेगा यहां के बच्चे इस मेडिकल कॉलेज में पढ़ने जाएंगे जिनके पास अपना साधन नहीं होगा वह ई-रिक्शा से जाएंगे जिससे ई रिक्शा चालक भी अपने बच्चों का पालन पोषण कर सकेंगे और अन्य बेरोजगार युवक भी इस मेडिकल कॉलेज खुलने से रोजगार से जुड़ सकेंगे शायद यह चंद ही लोगों को पता है। अभी वोटरों को यह नहीं पता की संभल में नगर पालिका परिषद चेयरमैन पद पर रहते हुए हाजी शकील ने संभल का विकास करा कर लोगों का दिल जीत लिया। अब यह वही हाजी शकील अहमद है।तो फिर एक बार चेयरमैन पद की कुर्सी सम्भाल कर संभल का चहुमुखी विकास कराएगा जिसका गंगा की धार तक नाम रहेगा। इसलिए हाजी शकील अहमद को सभी जातियों का भारी समर्थन मिलने से पल्ला भारी होता जा रहा है और विरोधियों को हाथी का डर सताता जा रहा है।

सम्भल से खलील मलिक