सहसवान। लगातार काफी बरसों से देखा जा रहा है कि तहसील सहसवान मैं इंटर कॉलेज में अध्ययनरत हाई स्कूल इंटर बोर्ड परीक्षाओं में प्रदेश में ही नहीं जिले में भी टॉप 10 की सूची में नहीं आ पाते सहसवान इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राएं जो एक चिंता का विषय है।आखिर जिले भर में कई बच्चों ने प्रदेश एवं जिले स्तर पर टॉप 10 की सूची में अपना नाम दर्ज कराया।वही सहसवान के इंटर कॉलेजों में कोई भी बच्चा टॉप 10 की सूची में अपना परचम नहीं फहरा पाया जो अभिभावकों की चिंता का विषय बनता जा रहा है। जबकि अभिभावक अपने बच्चों को शिक्षा देने के लिए यहां के इंटर कॉलेजों में प्रवेश दिलाते हैं और उन्हें मनचाही तरीके की ट्यूशन अध्यापकों से पढ़ाते हैं जैसे अंग्रेजी, गणित, साइंस बायोलॉजी केमिस्ट्री, फिजिक्स लेकिन उसके बावजूद भी प्रदेश एवं जिले में सहसवान का नाम रोशन नहीं कर पाते जबकि प्रदेश की टॉप 10 सूची में शिवाजी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज म्याऊं की छात्रा रोशनी एवं विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बिसौली की छात्रा उन्नति ने प्रदेश में सातवां एवं जिले में प्रथम स्थान पाया। जिन्होंने अपना मुकाम लगन मेहनत के साथ स्कूली शिक्षा पर ही भरोसा कर परचम फहराया इन बच्चों ने किसी से भी ट्यूशन नहीं पड़ी। इसी तरह जिले भर के कई मेधावियों ने प्रदेश एवं जिले में बदायूं जनपद का नाम रोशन किया।हर छात्र छात्राएं स्कूली शिक्षा ग्रहण करते समय वह चाहते हैं कि स्कूल का ही नहीं प्रदेश एवं जिले का भी नाम रोशन करें लेकिन हमारा सहसवान हमेशा टॉप 10 की सूची से बाहर रहता है। मात्र स्कूल स्तर तक की सूची में नाम रह जाता है। आखिर कारण क्या है क्या इन छात्र-छात्राओं की शिक्षा मैं कोई कमी रह जाती है। जो एक अभिभावकों की चिंता का विषय है।