पीड़ित ने परेशान होकर पुलिस को तहरीर देकर मारपीट व अबैध बसूली का लगाया आरोप
कुवरगांव।सरकार ने कागजों में भले ही अवैध उगाही बंद करा दी हो। लेकिन बकाया पर उगाही करने वाले फाइनेंस कंपनी के कुछ कर्मचारी अवैध तरीके से उगाही कर रहे हैं। जिन्होंने आंवला रोड उधोग केंद्र के पास एक अवैध रूप से गोदाम बना रखा है। जिसमें वह फाइनेंस के बकाया वाहनों को खड़ा कर रहे हैं। मंगलवार को एक मामला सामने आया है। जहां अमजद पुत्र रियासत निवासी कछला थाना उझानी ने 2019 में बजाज कंपनी की मोटरसाइकिल प्लेटीना फाइनेंस कराई थी जिसके 7000 रुपए बकाया रह गया था।
घटना 20 अप्रैल की है जहां अमजद पुत्र रियासत अली निवासी कछला अपनी बाइक पर सवार होकर अवाला से अपने गांव कछला को जा रहा था। बीबी बच्चे उसके साथ थे। जहां थाना सिविल लाइन क्षेत्र के बाईपास पर गाँव घेर मढ़ियां के पास फाइनेंस कंपनी के कुछ कर्मचारियों ने भागकर उसकी बाइक पकड़ ली और गाली गलौज मारपीट की और गाड़ी खींचकर सलारपुर स्थिति बने गोदाम में ले जाकर खड़ी कर दी है और बकाया रुपए देने पर गाड़ी देने को कहा लेकिन पीड़ित के मुताबिक के मुताबिक 21 अप्रैल को शेखपुर चौकी के पास 13 हजार रुपए ले लिए गए और अगले दिन पीड़ित को गाड़ी देने को कह दिया। लेकिन जब पीड़ित सलारपुर स्थिति बने गोदाम पर गाड़ी लेने पहुंचा तो उसको वहां से भगा दिया गया जिसके बाद पीड़ित ने परेशान होकर मंगलवार को नवादा चौकी पुलिस को भूपेंद्र सिंह नाम के कर्मचारी के खिलाफ तहरीर देकर गाड़ी दिलाने की गुहार लगाई है ।
आए दिन नवादा चौकी क्षेत्र के पटेल चौक, से लेकर और आरटीओ ऑफिस, एवं बरेली रोड जय हिंद ढाबा तक, फाइनेंस कंपनी में काम कर रहे कर्मचारियों ने अवैध उगाही का अड्डा बना लिया है। जो कोई वाहन स्वामी को फाइनेंशियल रसीद का अधिक शुल्क बताकर बसूली कर रहे हैं । रोड़ पर जा रहे वाहन को दौड़ कर पकड़ लेते हैं और अवैध वसूली करने के बाद छोड़ देते हैं।जो रुपए नहीं देता है उसका वाहन आंवला रोड उद्योग केंद्र के सामने बने अवैध तरीके से गोदाम में खड़ा कर देते हैं। फाइनेंस कंपनी के गुर्गों ने अबैध वसूली करते हुए क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।अवैध वसूली का धंधा काफी लंबे समय से चल रहा है ।
इस संबंध में जब नवादा चौकी प्रभारी सुमित शर्मा से जानकारी ली तो उन्होंने दो टूक कहते हुए बताया कि मामला हमारे क्षेत्र का नहीं है। दीवानजी से जानकारी करता हूँ।