मैं भी एक व्यापारी का बेटा हूं व्यापारियों का दर्द अच्छे से जानता हूं जो वादे किए उनको पूरा किया

सहसवान। नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अनुज माहेश्वरी ने कहा मैं भी एक व्यापारी का बेटा हूं। और व्यापारियों का दर्द अच्छे से समझता हूं। किसी पद पर ना रहते हुए भी मैंने व्यापारियों की आवाज को हमेशा उठाने का काम किया है। जब-जब व्यापारियों पर कोई संकट या मुसीबत आकर खड़ी हुई जब जब मैंने व्यापारियों के हित की लड़ाई लड़ने का कार्य किया चाहे। दुकानों को ध्वस्त करने की बात हो या किराया बढ़ोतरी की बात सामने आई हो मैं हमेशा व्यापारियों के साथ खड़ा रहा। और कहा किसी भी हाल में व्यापारियों का शोषण बर्दाश्त योग्य नहीं है।उन्होंने कहा जो भी पालिका अध्यक्ष नगर पालिका की कुर्सी पर विराजमान रहे। उन्होंने क्षेत्र के चौतरफा विकास के बारे में कभी नहीं सोचा उन्होंने नगर के विकास के नाम पर सिर्फ अपना विकास किया व्यापारियों पर जब भी कोई मुसीबत आई तो उनका साथ देने की जगह अपने हाथ खड़े करने का काम किया। वही अनुज माहेश्वरी ने कहा आज सहसवान का व्यापारी संकट से गुजर रहा है। अगर आप लोगों का मुझे भरपूर प्यार मिला तो इस संकट के लिए भी दूर करने का कार्य करूंगा। उन्होंने कहा आज अकबराबाद में व्यापारियों के साथ-साथ आम जनमानस के लिए भी काफी मुसीबत शुद्ध पेयजल सुलभ शौचालय को लेकर उठानी पड़ रही है। आज तक अकबराबाद पर ना ही शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई ना हीं सुलभ शौचालय की अगर कोई ठीक जगह देखकर ऑटो स्टैंड का निर्माण भी करा दिया होता तो शायद नगर में जाम की स्थिति उत्पन्न ना होती। वहीं उन्होंने कहा अगर जनता का भरपूर प्यार मिला तो विकास की गंगा बहाने का काम करूंगा पहली प्राथमिकता नगर की जनता को रोडवेज डिपो, व ऑटो स्टैंड, सुंदर पार्क, सुलभ शौचालय, स्वच्छ पेयजल, की सौगात दिलाने का काम मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी।