सहसवान। बताते चलें नगर निकाय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री एवं जमा करने की अंतिम समय तक 19 नामांकन पत्र दाखिल किए गए जिसमें भाजपा अनुज माहेश्वरी बहुजन समाज पार्टी पूर्व अधिशासी अधिकारी युसूफ अली आप पार्टी प्यारे मियां व बासित हुसैन निवासी दहलीज़ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से अजहर अली ने अपने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।जबकि 14 प्रत्याशियों ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने में चार महिलाएं 15 पुरुष है I गौरतलब है। 11 मई को सहसवान नगर निकाय के होने वाले मतदान के लिए 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक नामांकन पत्रों की बिक्री तथा नामांकन पत्रों के जमा करने का कार्य तहसील परिसर में किया जा रहा था। अध्यक्ष पद के लिए कुल 29 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई जबकि 19 नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम समय तक प्रत्याशियों द्धारा दाखिल किए गएI
नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी द्धारा वर्ष 2017 में नगर निकाय अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ चुके अनुज माहेश्वरी पुत्र उमेशकांत माहेश्वरी निवासी मोहल्ला बजरिया बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी के रूप में पूर्व नगर पालिका अधिशासी अधिकारी युसूफ अली पुत्र याकूब अली निवासी मोहल्ला शहबाजपुर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेश से अजहर अली निवासी मुहल्ला सैफुल्ला गंज व बासित हुसैन पुत्र वाजिद अली निवासी मोहल्ला दहलीज तथा आप पार्टी से डॉक्टर प्यारे मियां पुत्र अम्मन खां निवासी मोहल्ला शाहबाजपुर ने पार्टी प्रत्याशी के रूप में तथा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे पूर्व पालिका अध्यक्ष नूरुउद्दीन पुत्र बख्तियारउद्दीन निवासी मोहल्ला चाहाशीरी ने दो फार्म हाशमी पत्नी चंगेज खां निवासी मोहल्ला चाहशीरी सैयद शोएब नकवी पुत्र सैयद अयाज नक्वी निवासी मोहल्ला क़ाज़ी नेहा पत्नी अनुज निवासी मोहल्ला बजरिया अनोखेलाल पुत्र अंगद लाल निवासी मोहल्ला मिर्धा टोला शाहीन यूसुफ पत्नी मीर युसूफ अली दिलरुबा कोठी निवासी मोहल्ला काजी पूर्व पालिका अध्यक्ष मीर हांदी अली उर्फ बाबर मियां पुत्र मीर मजहर अली निवासी दिलरुबा कोठी मोहल्ला क़ाजी रामचरण पुत्र हरिराम निवासी मोहल्ला कटरा बासुदेव पुत्र नौबत राम निवासी मोहल्ला अकबराबाद फैसल पुत्र नूर मोहम्मद राकेश पुत्र विधानंदन मोहल्ला पट्टी यकीन मोहम्मद सहित 19 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैंIभारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी अनुज माहेश्वरी के नामांकन में वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष गुप्ता सहसवान नगर निकाय चुनाव प्रभारी अनुराग भारद्धाज भाजपा नगर अध्यक्ष सौरभ माहेश्वरी सलमान हैदर पुत्तन आजाद भाजपा दहगवां मंडल अध्यक्ष ताराचंद नीरज शर्मा विधानसभा संयोजक अवडर शर्मा सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। जबकि बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी पूर्व पालिका अधिशासी अधिकारी युसूफ अली के नामांकन के समय वरिष्ठ अधिवक्ता रूमाली सिंह पूर्व विधानसभा संयोजक सैयद जावेद इकबाल नकवी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कप्तान सिंह सहित बहुजन समाज पार्टी के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। आपको बता दें कल तक बसपा के कैंडिडेट के तौर पर हैदर मियां का नाम चर्चा में था।लेकिन ऐन वक्त पर वो अपने भाई बाबर मियां के बस में बैठ गए और यह अचानक भाजपा को बहुत बड़ा झटका लगा। आनन-फानन में बसपा ने पूर्व ईओ युसूफ अली को मैदान में उतारा और उनका पर्चा दाखिल किया। सैय्यद शोएब नक्वी समाजवादी पार्टी नगर अध्यक्ष के नामांकन पत्र दाखिल करते समय समाजवादी पार्टी के कई दिग्गज कार्यकर्ता उपस्थित थे। निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल करने वाली महिला प्रत्याशी हाशमी पत्नी चंगेज खान के साथ भी अनेक कार्यकर्ता मौजूद थेI
रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद