सहसवान। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर खली में घर के अंदर ही स्विमिंग पूल का निर्माण कर लिया गया है। जिसमें आज एक किशोर स्विमिंग पूल में नहाने के दौरान कूदते समय अचानक किसी नुकीली चीज पर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको लेकर परिजन आनन-फानन में सहसवान सामुदायिक में उपचार के लिए अस्पताल ले गए। बता दें बिना अनुमति चल रहे कुछ स्विमिंग पूल किसी की मौत का कारण ना बन जाए। अगर कोई भी नहाते वक्त बड़ी अनहोनी घाट जाए तो जिम्मेदार कौन होगा बिना अनुमति चल रहे। स्विमिंग पूल पानी की बर्बादी गाइडलाइन का पालन न होने से अनहोनी की संभावना हर समय बनी रहती है। नियमों को दरकिनार कर कुछ लोगों ने मात्र व्यवसायिक रूप से गर्मी से निजात दिलाने और नहाने के लिए स्विमिंग पुल का निर्माण कराया है।इनकी गहराई और लंबाई भी मानकों के विपरीत है। गहरा पानी होने के कारण किसी भी वक्त किसी बच्चे की डूब कर भी मौत होने की संभावना बनी रहती है।